24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मेरी दुकान तोड़ दी, मुझे बर्बाद कर दिया, अब में जी के क्या करूंगी,ट्वीटर पर दी धमकी

सौगात अपार्टमेंट की पार्किंग में दुकान टूटने से परेशान कारोबारी विवेक त्रिपाठी ने ट्विटर पर सुसाइड की धमकी दी है। विवेक

3 min read
Google source verification
vivek tripathi

ग्वालियर। सौगात अपार्टमेंट की पार्किंग में दुकान टूटने से परेशान कारोबारी विवेक त्रिपाठी ने ट्विटर पर सुसाइड की धमकी दी है। विवेक निवासी गोविंदपुरी का कहना है उन्हें बेरोजगार करने में निगम और पुलिस का हाथ है। पिता उमेशचंद्र त्रिपाठी ने 18 साल पहले दो दुकानें बी-४ और बी-6 खरीदी थीं। इनमें वह और भाई विष्णु मेडिकल स्टोर चला रहे थे। वहां 31 दुकानें हैं, निगम ने किसी को हाथ नहीं लगाया। 3 मार्च को हुई कार्रवाई के एक माह बीतने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं है। घर का खर्च कैसे चलाने का कोई साधन नहीं है। विवेक का कहना है अब नौकरी तलाशने की उम्र भी नहीं है। मामला एसपी डॉ. आशीष की जानकारी में भी है। उनका कहना है कि मामले का पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: कोर्ट आदेश के बाद भी एक्शन नहीं: जहां से आता था पानी, वहां बना दिए मकान, खत्म हो रहा हनुमान बांध

कोई साथ नहीं देता
विवेक का कहना है कुछ लोगों ने दुकानें किराए पर उठा दी हैं, धड़ल्ले से कारोबार कर रहे हैं। बिल्डर से पैसा मांगा तो उसने कहा, दुकानदार इक_े होकर आओ कोई रास्ता निकालते हैं, लेकिन बाकी दुकान मालिक साथ देने को तैयार नहीं है।

तलघरों की अवैध दुकानें कोर्ट के आदेश पर तोड़ी हैं। जो दुकानें रह गईं हैं उन्हें तोडऩे की कार्रवाई भी होनी है।
महेंद्र अग्रवाल, भवन अधिकारी ल. पूर्व


नानी, नातिन को बाइक ने टक्कर मारी, बच्ची की आंख में घुसा हैंडल
ग्वालियर। नानी के साथ दवा लेने जा रही बीमार बच्ची को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। बच्ची की आंख में बाइक का हैंडल घुस गया। पब्लिक ने घेरा तो चालक बाइक छोड़कर भाग गया। लोग उसकी मोटरसाइकिल को उठाकर थाने ले आए। पुलिस ने बताया जमुना रजक निवासी शंकर कॉलोनी की नातिन नैंसी (४) बीमार है। जमुना उसे दवा दिलाने के लिए ले जा रही थीं। नानी नातिन पैदल थीं। कॉलोनी के बाहर निकलीं थीं बाइक एमपी ०७ एमवी १५३८ से युवक तेज स्पीड में आया उसने सामने से टक्कर मार दी। बाइक का हैंडल उसकी आंख में घुस गया।

प्रेमिका के पिता ने किया शादी से इनकार तो भगा ले गया

ग्वालियर। प्रेमी युवक ने हिम्मत कर प्रेमिका के पिता से शादी का प्रस्ताव रखा। उन्होंने मना किया तो प्रेमिका को भगाकर ले गया। पुलिस ने शिवपुरी जिले से लड़की को बरामद कर आरोपी पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया।पुलिस के मुताबिक 22 मार्च को बिजौली से नाबालिग लड़की को धर्मेन्द्र जाटव भगाकर ले गया था। पिता ने थाने में रिपोर्ट कराई। थाना प्रभारी रघुवीर मीना ने बताया धर्मेन्द्र ने लड़की को अपने घर ग्राम सड़ करैरा शिवपुरी में छिपाकर रखा है। जहां से लड़की को बरामद किया।

ऐसे हुई दोस्ती
पुलिस का कहना है मोबाइल पर दोनों की दोस्ती हुई। कुछ दिन बातचीत का सिलसिला चला। फिर वाट्स एप पर फोटो का आदान प्रदान होने लगा। दोनों ने शादी की इच्छा जताई तो धर्मेन्द्र शादी का प्रस्ताव लेकर लड़की के पिता के पास पहुंच गया।


कूलर से आया करंट, मौत
ग्वालियर। कूलर के कंरट से पवन भोला (३५) निवासी गंजीवाला मोहल्ला, माधौगंज की मौत हो गई। पवन टोपी बाजार में जूते की दुकान पर काम करता था। परिजन ने बताया रात को खंभे में आग लगने से बत्ती गुल हो गई। पवन ने फोन कर बिजली कंपनी में शिकायत की। बिजलीकर्मी फॉल्ट दुरुस्त कर गए। उसके बाद पवन ने कूलर चालू किया तो उसे तेज करंट लगा। पत्नी आरती और भाई उसे इलाज को ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है परिजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। उधर गिरवाई पर लियाकत अली के मकान पर मजदूरी कर रहे पूरन सिंह निवासी गोल पहाडि़या करंट लगने से झुलस गया। थाना प्रभारी गिरवाई जेपी सिंह ने बताया पूरन को इलाज के लिए भर्ती कराया है। चिकित्सकों के मुताबिक वह करीब १५ प्रतिशत झुलसा है। पूरन की शिकायत पर लियाकत पर केस दर्ज किया है।