
विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार मांडू, जी-20 के 120 प्रतिनिधि करेंगे जहाज महल का दीदार
मांडू/धार. इंदौर में चल रही जी-20 समिट में शामिल विदेश मेहमानों की मेहमानवाजी के लिए मांडू तैयार है। बुधवार को 120 प्रतिनिधियों का दल भ्रमण के लिए पर्यटन नगरी पहुंचेगा। इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। दल शाम करीब 5 बजे बसों से बाय रोड मांडू आएगा। उनके आगमन को लेकर विशेष व्यवस्था की गई। रोजगार एवं श्रम विषय पर चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में 29 देशों के प्रतिनिधि एवं मंत्री के अलावा वल्र्ड बैंक के सदस्य डब्ल्यूएचओ समेत नौ बड़ी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। मांडू को जी-20 सदस्यों की मेजबानी का यह दूसरा मौका है।
मालवा रिसोर्ट में होगा गाला डिनर
नालछा के नायब तहसीलदार राहुल गायकवाड़ ने बताया कि सम्मेलन में पधार रहे अतिथियों का स्वागत सत्कार मालवा रिसोर्ट पर किया जाएगा। यहीं पर अतिथियों का गाला डिनर रखा गया है। जहां पर अतिथियों को विभिन्न व्यंजनों के साथ विशेष पकवान परोसे जाएंगे। इनमें मालवा-निमाड़ की डिस भी शामिल हैं। रात्रि में करेंगे जहाज महल का दीदार जी-20 सम्मेलन के सदस्यों का दल रात्रि में मांडू के आदर्श इमारत जहाज महल का दीदार करेंगे और इसके इतिहास से रूबरू होंगे। गाइडों का 10 सदस्यों का दल इन विदेशी मेहमानों को भ्रमण कर आएगा। मांडू के अनुभवी गाइडों का चयन किया है। यह सभी गाइड छोटे-छोटे ग्रुप बनाकर इन मेहमानों को इतिहास की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। इसके पश्चात यह सदस्यों का दल पुन: इंदौर प्रस्थान करेंगे। जी-20 में इन देशों के शामिल होंगे सदस्य मांडू पहुंचने वाले विदेश मेहमानों में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, तुर्की, यूनाइटेड ङ्क्षकगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका, स्पेन आदि के सदस्य शामिल होंगे। सड़क किनारे के अतिक्रमण हटवाए सम्मेलन को देखते हुए मंगलवार को जिला प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण हटाए। बेतरतीब लगी दुकानों को सख्त हिदायत देते हुए हटने के लिए कहा गया। मांडू नाका से मालवा रिसोर्ट और जहाज महल रोड पर अतिक्रमण के साथ-साथ व्यवस्थाओं का जायजा लेते अधिकारी नजर आए। सुरक्षा के माकूल इंतजाम सम्मेलन में पधार रहे अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा जहाज महल, मालवा रिसोर्ट परिसर का निरीक्षण किया गया। दल के सदस्यों को किसी प्रकार की असुरक्षा ना हो इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
Published on:
19 Jul 2023 12:20 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
