21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंगल करेगा उच्च राशियों में प्रवेश, इन राशियों का लगेगा जैकपोट

मंगल करेगा उच्च राशियों में प्रवेश, इन राशियों का लगेगा जैकपोट

3 min read
Google source verification
mangal grah ki news

ग्वालियर। इच्छा शक्ति के कारक सेनापति मंगल धनु राशि को छोड़कर अपनी उच्च राशि मकर में 2 मई 2018 शाम 4 बजकर 55 मिनट पर प्रवेश करेंगे। यहां पर वे 6 नबंवर 2018 तक रहेंगे। पराक्रम, यश, कीर्ति एवं तर्क शक्ति का कारक मंगल ग्रह के गोचर राशि परिवर्तन करने से सभी १२ राशियों पर असर पड़ेगा। मनुष्य के जीवन की चाल-धाल को चलाने के काम ग्रह करते हैं। जैसी ग्रहों की चाल होगी वैसे ही मनुष्य का हाल होगा। सुख-दुख, खुशी-गम, आराम-परेशानी सब का आना जाना ग्रहों के खेल से ही होता है। ग्रहों के स्वभावानुसार उनके बलाबल को निश्चित करने में ग्रहों द्वारा अधिष्ठित राशि बहुत महत्व रखती है।

यह भी पढ़ें : चाहते हैं धन लाभ और अच्छी किस्मत तो 26 अप्रैल को करें इन 6 में से कोई 1 उपाय

दूसरे शब्दों में ग्रहों की कार्य प्रणाली, ग्रहों द्वारा अधिष्ठित राशि के तत्वों, राशि कार्य की रीति या ढंग तथा राशि की ध्रुवता पर निर्भर होती है। राशि तत्व उस राशि में ग्रह के चेतन तत्व की अभिव्यक्ति को दर्शाता है। अर्थात् वह गुण या जातक भौतिक व सांसारिक रूप से अपने आपको किस प्रकार व्यक्त करना चाहता है। दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंगल का राशि परिवर्तन हो चुका है। जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। आगे हम आपको बता रहे हैं कि किन राशियों पर मंगल ग्रह का कैसा असर पड़ेगा और उस राशि के जातकों के आगे का समय कैसा रहेगा?

यह भी पढ़ें : आपकी हथेली में है ऐसा चिह्न तो आप हर हाल में बनेंगे दौलतमंद,यहां पढ़ें पूरी खबर

समय जैसे जैसे बीतता रहता है वैसे वैसे किसी न किसी प्रकार का परिवर्तन होता रहता है। किसी राशि पर इसका शुभ प्रभाव पड़ता है, तो किसी राशि पर होने वाले इस परिवर्तन की वजह से इसका प्रभाव अशुभ भी पड़ सकता है। यदि ग्रह के परिवर्तन होने की वजह से इसका अच्छा प्रभाव पड़े तो व्यक्ति के जीवन में खुशियां ही खुशियां आती है।

इन राशियों पर पड़ेगा असर- ज्योतिषाचार्य पं. सतीश सोनी के अनुसार मंगल का ये पड़ेगा राशियों पर प्रभाव.......

मेष- रोजगार के अवसर मिलेगें, मेष राशि वाले व्यक्तियों को मंगल के इस राशि परिवर्तन की वजह से इनके जीवन में बहुत से परिवर्तन देखने को मिलेंगे जो व्यक्ति बेरोजगार हैं और रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं उन व्यक्तियों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे इनके जो भी कार्य रुके हुए हैं वह सफलतापूर्वक पूरे होंगे इस राशि वाले व्यक्तियों को अचानक धन लाभ प्राप्ति के योग बन रहे हैं धन प्राप्त करने के नए अवसर मिलेंगे आप कोई नया वाहन खरीद सकते हैं बैंक से जुड़ी किसी भी प्रकार की लेनदारी में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है आपके जीवन में जो भी आपके कैरियर से संबंधित परेशानियां आ रही है उन सभी से आपको छुटकारा प्राप्त होगा आप अपने जीवन साथी के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान बना सकते हैं।

मकर लग्न- आत्मविश्वास में इजाफा होगा, धन लाभ के योग बनेगें, मान-सम्मान में वृद्धी होगी। मकर राशि वाले व्यक्तियों को मंगल के इस परिवर्तन की वजह से यह अपने जीवन में बहुत से बदलाव देखेंगे आपके जो भी कार्य रुके हुए हैं वह सफलतापूर्वक प्रगति की ओर बढ़ेंगे जो व्यक्ति नौकरी पेशा वाले हैं उनको पद में उन्नति होने की पूरी संभावना बन रही है और साथ ही इनकी आय में वृद्धि भी होगी व्यापार में भारी लाभ मिल सकता है घर परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त होगा दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होगी आपके घर परिवार में खुशी का वातावरण बना रहेगा आपकी सेहत ठीक रहेगी।

मिथुन- पारिवारिक विवाद होगा।

वृषभ- धन का अपव्यय होगा।

वृश्चिक- यात्राओं का योग बनेगा, शुक्ष समय आरंभ होगा।

धनु- पुरानी समस्याओं से निजात मिलेगी।

कुंभ- शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत, सोच-समझ कर उठाऐं कदम।

इन उपाय को अपनाऐं- मिथुन, वृषभ, कुंभ राशि के जातकों को हनुमान चालीसा का पाठ करना फलदायी होगा, बंदरों को गुण और चना खिलाएं एवं मसूर की दाल का गरीबों को दान करें।