8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIP शादी में शामिल हुए सीएम-सिंधिया समेत कई वीवीआईपी गेस्ट

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार शाम को ग्वालियर प्रवास पर आए। मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री प्रद्युन सिंह तोमर की बेटी की शादी समारोह में भी शामिल हुए।

2 min read
Google source verification
Minister Pradyuman Singh Tomar daughter wedding

Minister Pradyuman Singh Tomar daughter wedding (सोर्स: फेसबुक)

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(CM Mohan Yadav) शुक्रवार शाम को ग्वालियर प्रवास पर आए। ग्वालियर कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से मुख्यमंत्री श्योपुर जिले के गसवानी ग्राम में आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर ऑनलाइन शामिल हुए। उन्होंने गसवानी में कथा के समापन अवसर पर राघवेन्द्राचार्य महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री प्रद्युन सिंह तोमर की बेटी की शादी समारोह में भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में आने-वाले अतिथियों एवं विशेष अतिथियों को अब गीता, रामायण जैसे ग्रंथ ही भेंट किए जा रहे हैं। इन ग्रंथों से अच्छी कोई भी भेंट हो नहीं सकती।

ये भी पढ़े - इन किसानों को मैन रोड पर मिलेगा प्लॉट, 15 जुलाई से रजिस्ट्री शुरू

ये हुए शामिल

सीएम ने आगे कहा, प्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालयों के माध्यम से भी विद्यार्थियों को धार्मिक, सांस्कृतिक एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। निजी रिसोर्ट में विवाह समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia), राजेंद्र शुक्ल, तुलसीराम सिलावट, हितानंद शर्मा, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा आदि उपस्थित रहे।


ये भी पढ़े - 'महिलाओं के महाकुंभ' में PM मोदी होंगे शामिल, महिला अफसरों को सुरक्षा का जिम्मा

विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण के जीवन की जानकारियां दे रहे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव(CM Mohan Yadav) ने कहा, धार्मिक कथाओं के आयोजनों से लोगों को धार्मिक कथाओं का ज्ञान प्राप्त होता है और उनका जीवन और सुखमय होता है। हमने प्रदेश के 19 धार्मिक नगरों में शराब बंदी करने के साथ प्रदेश में गीता जयंती मनाने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है। इसके साथ ही श्रीकृष्ण जयंती पर स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन पर आधारित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।