
तलाक के बाद शादी का ऑफर, मांग में सिंदूर भरकर बनाए अश्लील वीडियो
ग्वालियर. एक महिला को शादी का ऑफर देकर 8 साल तक शारीरिक संबंध बनाने का मामला प्रकाश में आया है, युवक ने मंदिर में शादी कर महिला को किराये के घर में रखा, वहीं दोनों पति, पत्नी के रूप में रहते थे, लंबे समय तक साथ रहने के बाद जब महिला गर्भवति हुई तो दवा देकर बच्चा गिरवा दिया, इसके बाद अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देकर हर दिन रेप करता रहा, जब महिला ने शादी की बात की तो साफ मुकर गया, ऐसे में पीडि़ता ने अपने साथ हो रहे धोखे और शोषण की शिकायत पुलिस को कर बलात्कार का मामला दर्ज कराया है।
पिता का इलाज कराने आए फरेबी ने अस्पताल में पदस्थ नर्स से दोस्ती की। उसके साथ शादी के वादे किए। कसम खाई कि जिंदगी भर उसके साथ रहेगा। उसे झांसे में लेकर मंदिर में फेरे लिए। 8 साल तक उसे पत्नी बनाकर भी रखा अब उसे पत्नी मानने से मना कर दिया। पीड़िता ने फरेब मंगलवार को जनसुनवाई में पुलिस अधिकारियों को बताया। मामला सामने आने पर उसका शारीरिक शोषण करने वाले बलात्कार का केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने बताया उसका तलाक हो चुका है। 8 साल पहले लक्ष्य श्रीवास्तव से अस्पताल में पहचान हुई थी। लक्ष्य पिता अरविंद का इलाज कराने आया था। वहां उसने दोस्ती के दिखावे किए। शादी करने का ऑफर दिया। फिर 8 साल तक पति की तरह रहा। लेकिन अपने घर नहीं ले गया। किराए के कमरे में उसे रखा। पीड़िता का कहना है रिति रिवाज से शादी के लिए कहती थी तो लक्ष्य माता पिता को शादी के लिए मनाने का हवाला देकर चुप कराता था। थक कर उसने लक्ष्य के पिता को बता दिया। तब उसे लक्ष्य ने पीटा पानी में जहर मिलाकर पिलाया। हरकत पर उसे जेल भी जाना पड़ा। बाहर निकल कर भी उसने फिर शादी का झांसा दिया। उसकी बातों में आ गई। उससे राजीनामा कर लिया तो उसे फिर अकेला छोड दिया। उसे शक है लक्ष्य के परिवार ने उसकी दूसरी शादी की है। एएसपी मृगाखी डेका ने बताया पीडिता की शिकायत पर आरोपी पर केस दर्ज किया है।
Published on:
13 Jul 2022 01:45 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
