1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Master Chef season 5 के ऑडीशन हुए, शहर के हुनरबाज भी बन सकेंगे कुकिंग के सरताज

शहर के कुकिंग मास्टर्स अब देश भर में अपना जलवा बिखेरेंगे और वजह है स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले कुकरी रियलटी शो मास्टर शेफ।

2 min read
Google source verification

image

Shyamendra Parihar

Jun 14, 2016

master chef season 5

master chef season 5

ग्वालियर। शहर के कुकिंग मास्टर्स अब देश भर में अपना जलवा बिखेरेंगे और वजह है स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले कुकरी रियलटी शो मास्टर शेफ। स्टार मास्टर शेफ सीजन-5 के लिए ऑडीशन का आयोजन मंगलवार को जीवाजी विश्वविद्यालय के पर्यटन भवन में किया गया। प्रतियोगिता में वर्किंग वुमन, हाउस वाइफ के अलावा काफी संख्या में यूथ ने भी स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर खुद को मास्टर शेफ ऑडीशन में भाग लिया।


प्रतियोगतिा में लगभग 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ऑडिशन कॉर्डिनेटर शेफ हरिओम सिंघल ने बताया कि खानपान के शौकिन ग्वालियराइट्स में टैलेंट काफी हैा। प्रतिभागियों का प्रदर्शन एक से बढ़कर एक रहा है। इस दौरान टैलेंट प्रोड्यूसर बिलाल अहमद ने कहा कि हमें उम्मीद है सीजन 5 में शहर के प्रतिभागी भी विजेता बन सकते है। प्रतियोगिता में शेफ प्रदीप लहरी भी मौैजूद रहे।


दिल्ली में होगा अगला राउंड
शहर में मंगलवार को मास्टर शेफ सीजन 5 का ऑडिशन का हुआ, जिसमें शहर के अलावा आसपास के जिलों जैसे दतिया, मुरैना, भिंड से भी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कॉम्पीटिशन के पहले ऑडिशन में सिलेक्ट होने वाले प्रतिभागियों को दूसरे ऑडिशन के लिए कॉल किया जाएगा। मास्टर शेफ का दूसरा ऑडिशन दिल्ली में होने जा रहा है। हालांकि अभी इसकी तिथि घोषित नहीं की गई है।


दो राउंड में परखा टैलेट
मास्टर शेफ ऑडिशन में प्रतिभागियों को घर से ही मीठा या नमकीन डिश बनाकर लाना था। जिसके आधार में जजेज प्रतिभागियों का चयन करेंगे। कॉम्पीटिशन में दो राउंड रखे गए थे।


पहला राउंड में प्रतिभागियों के डिश का स्केनिंग किया गया। साथ ही कुछ सवाल भी पूछे गए। पहले राउंड को क्लीयर करने वाले प्रतिभागियों को दूसरे राउंड के लिए चयन किया गया। जिसमें में प्रतिभागियों को डिश की विधि और खासियत को कैमरे के समाने बताया था।

कम से कम 5 से 7 का होगा चयन
ऑडिशन में कार्यक्रम कॉर्डिनेटर हरिओम ङ्क्षसघल और टैलेंट प्रोड्यूसर ने बताया कि पार्टिसिपेंट्स द्वारा बनाए गए डिश एक से बढ़कर एक है। जिसके कारण जजेज को भी काफी परेशानी हुई है। फिर भी ऑडिशन के बाद शहर से कम से कम 7 प्रभिागियों को दूसरे राउंड में मौका दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image