
डांडियों की खनक और भक्ति के साथ की जाएगी मातारानी की आराधना
धार. शारदीय नवरात्र का विशेष महत्व है। आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 15 अक्टूबर से शुरुआत होगी। पहले दिन घटस्थापना के बाद से ही मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की नौ दिन तक पूजा अर्चना होगी। कुछ लोग नवरात्र की प्रतिपदा और अष्टमी तो कुछ पूरे नौ दिन तक व्रत रखते हैं। शनिवार को नवरात्र पर्व के शुरू होने के पूर्व शहर के मुख्य बाजार राजबाड़ा, एमजी रोड और जवाहर मार्ग में रौनक देखने को मिली। लोगों ने पूजन सामग्री की खरीदारी की। उपवास को लेकर बोहरा बाजार व अन्य किराना दुकानों से ङ्क्षसघाड़े का आटा, साबूदाने, मूंगफले के दानों की भी खरीदी की।
सीसीटीवी कैमरे लगाएं
रविवार को मां आराधना में शहर डूब जाएगा। इसके साथ ही गरबों की खनक से माता की आराधना की जाएगी। शहर में गरबों की धूम देखने को मिलेगी। शहर में छोटे से बड़े करीब ३७ पांडाल गरबों के लिए लगाए गए हैं। यहां पर गरबा होंगे। सुरक्षा की ²ष्टि से पुलिस प्रशासन ने गरबा पांडाल के सभी आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे और वॉलेङ्क्षटयर की तैनाती करने को कहा है। पुलिस की पेट्रोङ्क्षलग टीम भी शहर के पांडालों में सर्चिंग के लिए आएगी।
देवीजी पर लगेगा मेला
गढ़ कालिका मंदिर में भी नवरात्रि पर्व को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। मंदिर नवरात्रि पर माता रानी का विशेष श्रृंगार के साथ सुबह व शाम मां की विशेष आरती की जाएगी। १५ अक्टूबर से शुरू होने वाले नवरात्रि पर्व पर देवीजी पर मेले का आयोजन होगा। मेले के लिए शनिवार को ही खाने-पाने के स्टॉल समेत अन्य दुकानें सजना शुरू हो गई थी। बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां पर नाना प्रकार के झूले झकरी भी लगाए गए है। नवरात्रि के पहले दिन से देवीजी के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ भी देखने को मिलेगी।
पंडालों पर लगाएं कैमरे
&शहर में इस बार छोटे-बड़े स्थानों पर गरबा आयोजित किए जाएंगे। गरबा आयोजकों को पांडाल की सुरक्षा के लिए वॉलेङ्क्षटयर लगाने व सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा गया। चुनाव आचार संहिता के चलते पंडालों में पुलिस पेट्रोङ्क्षलग की टीम जाएगी।
कमलेश शर्मा, टीआई, कोतवाली थाना, धार
कलश स्थापना के साथ होगी पूजा
&शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा तिथि यानी पहले दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा शुरू होती है। शक्ति पूजा से पहले मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है।
पं. कैलाश शर्मा, ज्योतिषी
ये रहेगा मुहूर्त
अभिजीत मुहूर्त सुबह 11.38 से दोपहर 12.36 तक
चौघडिय़ा मुहूर्त
सुबह 9.28 से 10.56 तक लाभ
सुबह 10.56 से 12.24 तक अमृत
दोपहर 1.52 से 3.20 तक शुभ
शाम 6.16 से 7.48 तक शुभ
रात्रि 7.48 से 9.20 तक अमृत
Published on:
15 Oct 2023 01:55 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
