
हाई अलर्ट में बीच सडक़ रंगबाजों ने चलाई गोलियां
पुनीत श्रीवास्तव
ग्वालियर। हाईअलर्ट में मुरार थाने से करीब ३०० मीटर की दूरी पर बुधवार शाम को चार रंगबाजों ने ताबडतोड गोली चला दीं। जिसे गोली मारना थी वह तो बच गया उसके दोस्त के अलावा घर में बैठे बेकसूर छात्र को छर्रे धंस गए जिस जगह पर वारदात हुई उससे कुछ फासले पर मुरार सर्किट हाउस के सामने डायल 100 का नोडल प्वाइंट भी है। सडक़ पर पुलिस की मौजूदगी के बावजूद गोली चलाने वाले भाग गए।
मुरार जच्चाखाने के सामने बुधवार शाम को उटीला निवासी प्रदीप पाठक ने तीन साथियों के साथ आकर आंतक मचा दिया। राजेश गुर्जर को टारगेट कर तीन चार फायर ठोंके। राजेश तो बच गया उसके साथ मौजूद विजयप्रताप (23)पुत्र शैलेन्द्र कुशवाह के पैर में छर्रे लग गए। राजेश से प्रदीप की दो दिन पहले कहासुनी हुई थी। बुधवार को राजेश से मिलने के लिए विजय प्रताप और दो दोस्त मुरार आए थे। तब प्रदीप और तीन साथियों ने आकर घेर लिया। टारगेट कर तंमचे से गोलियां चलाईं। पुलिस के मुताबिक प्रदीप और राजेश के बीच कहासुनी के बाद बुधवार को दोनों गुट सामने आए हैं। उनमें कहासुनी हुई है। प्रदीप की मंडली हथियारों से लैस थी। इसलिए हावी हो गई। सिक्का जमाने के लिए रंगबाज गोली चलाकर भाग गए। एसआई श्रीराम ने बताया कि आरोपियों पर हत्या के प्रयास और फायरिंग का मामला दर्ज किया है। उनकी तलाश की जा रही है।
Published on:
07 Nov 2019 04:03 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
