जिलाध्यक्ष कमलेश कौरव द्वारा 14 सूत्रीय ज्ञापन सौंपते हुए कहा केन्द्र में जब पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंत्री थे तब उन्होंने निगम और प्रदेश सरकार से चंबल से पानी ग्वालियर लाने के लिए प्रस्ताव भेजे जाने के लिए कहा था। लेकिन भाजपा सरकार ने प्रस्ताव नहीं भेजा। ज्ञापन सौंपने वालों में विद्यादेवी कौरव, अर्चना चतुर्वेदी, कविता, सावित्री राजपूत, पूनम राजावत, संगीता सरिता, चंदन शर्मा आदि उपस्थित थीं।