
मंत्री जी अधिकारी नहीं समझ रहे आपका दर्द,शहर में हर दिन फूट रही पानी की लाइन
ग्वालियर। शहर की लक्ष्मण तलैया, गैंडे वाली सडक़ और राजपायगा रोड की जर्जर व बदहाल स्थिति को लेकर जूते-चप्पल त्यागने वाले प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के दर्द को नगर निगम, स्मार्ट सिटी व प्रशासन के अधिकारी नहीं समझ रहे हैं। इन सडक़ों पर अमृत योजना के तहत डाली गई पानी-सीवर की लाइन हर दूसरे दिन फूट रही हैं, इससे कार्यों को बीच में ही रोकना पड़ रहा है। वहीं अधिकारी हाथ पर हाथ रखे हुए बैठे हैं। हालांकि ऊर्जा मंत्री तोमर को रविवार को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चप्पल पहना दी है। लक्ष्मण तलैया रोड पर पानी की लाइन के लीकेज होने के चलते कार्य को बीच में ही रोकना पड़ा और सुबह पीएचई अमले ने इस रोड को खोद दिया। जबकि इस रोड पर दो दिन पूर्व ही लोक निर्माण विभाग ने डामरीकरण का कार्य किया था। यही हाल गैंडे वाली सडक़ व राजपायगा रोड पर भी हर दिन दिखाई दे रहा है और हर दिन पानी की लाइन सडक़ निर्माण कार्य में अडग़ा लगा रही हैं। इससे इन सडक़ों का निर्माण कार्य सही समय पर पूरा होता हुआ नहीं दिखा रहा है। सुबह लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कार्यपालन यंत्री ओमहरि शर्मा को सूचना मिली की लक्ष्मण तलैया रोड पर किए गए डामरीकरण को पीएचई ने खोद दिया गया है। वह तत्काल मौके पर पहुंचे तो अमले ने बताया कि पानी की लाइन में लीकेज होने से सडक़ को खोदा गया है और अब इस लाइन को सही करने के बाद ही आगे का कार्य शुरू हो पाएगा। वहीं देर रात तक पीएचई की टीम लाइन को दुरूस्त करने में लगी रही।
अन्य सडक़ों पर भी यही हाल,हर दिन पानी की लाइन लीकेज
-राजपायगा रोड पर 450 मीटर लंबाई वाली सडक़ पर शीतला सहाय चौराहे से 210 मीटर पर पानी की लाइन में बड़ा लीकेज आने से काम को बीच में ही रोक दिया गया है।
-गेंडे वाली सडक़ पर रविवार को सीमेंट कंक्रीट का काम दोपहर तीन बजे से रोक दिया गया। यहां पर रोलर चलाए जाने से पहले सीवर लाइन में लीकेज हो गया। इससे सडक़ का निर्माण आगे नहीं बढ़ पाया। वहीं पीएचई अमला लाइन को दुरुस्त कर रहा है।
-किलागेट-सेवानगर क्षेत्र में सडक़ चौड़ीकरण को लेकर मकान-दुकानों की तुड़ाई के बाद हर दिन पानी की लाइन फूट रही है और हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है।
यह सवाल,जिनका अधिकारियों के पास नहीं है जवाब
-पानी-सीवर लाइन की टेस्टिंग किए बिना अमृत योजना के अधिकारियों ने आखिरकार कैसे एनओसी स्मार्ट सिटी व पीडब्ल्यूडी को दे दी।
-जब हर दिन पानी-सीवर की लाइन फूट रही तो पीएचई व अमृत योजना के अधिकारी-कर्मचारी क्या कर रहे हैं।
-अखिरकार नगर निगम आयुक्त,कलेक्टर,स्मार्ट सिटी अमृत योजना के जिम्मेदार व पीएचई अधिकारियों पर कार्रवाई क्यो नहीं कर रहे हैं।
-सडक़ निर्माण का कार्य लगातार लेट हो रहा है,आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा।
-जब हर दिन पानी-सीवर की लाइन फूट रही है तो निर्माण कार्य क्यो किया जा रहा है,पहले उसे रोककर लाइन को ही ठीक किया जाए।
Published on:
25 Dec 2022 11:23 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
