7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिजली के लिए कोयला नहीं, मंत्रीजी सड़क पर घुमा रहे भैंस, देखें Video

खूब वायरल हो रहा वीडियो Energy Minister Pradyuman Singh Tomar video

2 min read
Google source verification
mantriji.png

ग्वालियर. मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर Energy Minister Pradyuman Singh Tomar फिर चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वे सड़क पर भैंस को घुमाते दिख रहे हैं. यह वीडियो तब वायरल हुआ है जबि प्रदेश में बिजली संकट गहरा चुका है और प्रदेशभर में पावर कट की आशंका है. प्रदेश के ऊर्जा मंत्री का भैंस को घुमाने का यह वीडियो ग्वालियर का बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार मंत्री का यह वीडियो रविवार रात है जब वे यहां आए थे. सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऊर्जा मंत्री का यह वीडियो 30 सेकेंड की अवधि का है. वीडियो में मंत्री ने भैंस की रस्सी अपने हाथ में थामी है और वे सड़क पर भैंस लिए चले जा रहे हैं. सड़क पर अंधेरा पसरा है. इतना ही पुलिस वाले भी उनके पीछे-पीछे चल रहे हैं और मंत्री के लिए ट्रैफिक को हटाते हुए जा रहे हैं.

भैंस घुमाते हुए मंत्री लोगों से मजाक भी करते जा रहे हैं. वीडियो में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को सड़क पर भैंस की रस्सी पकड़कर ले जाते देखकर लोग हैरान रह गए. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. रविवार रात की इस घटना के बाद मंत्री तोमर ने सोमवार सुबह बहोड़ापुर में विद्युत केन्द्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उनका सड़कों पर भैंस ले जाने की घटना की सबसे ज्यादा चर्चा हुई.

Navratri 2021 मन्नत पूरी होने के चमत्कारिक संकेत देनेवाली माता

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ऐसे कामों से सोशल मीडिया पर चर्चित बने रहते हैं. इससे पहले भी ऊर्जामंत्री ने कई अनोखे काम किए हैं. वे श्मशान घाट में श्रमदान कर चुके हैं और जमीन पर बैठकर लोगों की शिकायत सुनते भी देखे गए हैं. एक बार तो वे सीवर में उतरकर ही सफाई करने लगे थे. और तो और मंत्री तोमर की बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ़ने की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. इन कामों से वे सोशल मीडिया पर चर्चित रह चुके हैं.