
खौफनाक: क्राइम सीरियल ने ले ली मासूम की जान, फांसी के फंदे पर लटका मिला बच्चा
ग्वालियर। घर में टीवी देख रहे 10 साल के लड़के ने पलंग पर खड़े होकर छत के कुंदे से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। कुछ देर बाद बडी बहन कमरे में आई तब घटना पता चली। भाई को फंदे पर लटका देखकर उसने शोर मचाकर पड़ोसियों और परिजन को बुलाया। सांस चल रही थीं इसलिए चाचा उसे फंदे से उतारकर निजी अस्पताल ले गया, बच्चे की हालत देखकर चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए तो दो और अस्पतालों में ले जाकर उसकी जान बचाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे को नहीं बचाया जा सका।
संजय जाटव निवासी रामाजीकापुरा ने बताया भतीजे रोहन (10) पुत्र लाखन ने बुधवार को फांसी लगा ली। रोहन की मां पूजा का दो साल पहले निधन हो चुका है। पिता लाखन मजदूरी पर रोज पनिहार जाते हैं। रोहन बडी बहन नंदनी (15), भाई हरिओम (9)और हिमांशु ( 2) के साथ घर पर अकेला रहता है। उनकी निगरानी दादी बैजंती के जिम्मे है। बुधवार दोपहर बाद रोहन घर में टीवी देख रहा था नंदनी आंगन में और हरिओम मोहल्ले में खेलने गए थे। तभी रोहन ने छत के कुंदे से फंदा लटकाकर फांसी लगा ली।
ऐसे बनाया फंदा
परिजन ने बताया कमरे की छत की ऊंचाई करीब 7 फीट है, रोहन टीवी पर स्टंट प्रोग्राम देखकर पर्दे के सहारे टांड पर चढ़ता रहता था। आश्ंाका है कि बुधवार को भी उसने टीवी पर कोई जोखिम पर सीन देखा है, उसके बाद टांड का सहारा लेकर छत के कुंदे पर फंदा बनाया था। नंदनी ने बताया कि काफी देर तक कमरे से भाई की आवाज नहीं आई तो उसने अंदर झांका तब रोहन फंदे पर लटका दिखा।
जाम का बनाया बहाना
संजय ने बताया रोहन की जान बचाने के लिए परिवार बदहवास एक अस्पताल से दूसरे में भाग रहा था। डॉक्टर उसकी नब्ज देखकर इलाज से बच रहे थे। रात होने पर उसे जेएएच लेकर पहुंचे वहां चिकित्सकों ने रोहन को मृत बता दिया। उसके बाद पुलिस ने उनके साथ लापरवाही की पहले कंपू थाने को घटना तो पुलिस ने मामला बहोड़ापुर का बताकर टाल दिया। बहोड़ापुर पुलिस का जवाब था जाम में फंसे हैं। एसपी नवनीत भसीन से शिकायत की, उसके बाद बहोड़ापुर थाने का फोर्स पहुंचा।
Published on:
22 Nov 2018 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
