18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बात करना बंद किया तो आखिरी बार मिलने बुलाया, फिर की जबरदस्ती

आरोपी का दोस्त भी बलात्कार में रहा शामिल, कार में नाबालिग से किया बलात्कार

2 min read
Google source verification
dabra_police.png

ग्वालियर. डबरा सिटी थाना क्षेत्र के अरूरुसी गाव की पुलिया के पास एक किशोरी से उसके बॉय फ्रेड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर बलात्कार किया। किशोरी ने बॉयफ्रेंड से बात करना बंद कर दिया था। इस बात से खफा दोस्त ने किशोरी को आखिरी बार मिलने बुलाया ओर स्कॉर्पियो में जबरन ले जाकर दुष्कर्म कर दिया।

बलात्कार में आरोपी का दोस्त भी शरीक था। घटना 5 दिसंबर 2021 की है। आरोपियों ने किशोरी की वीडियो भी बनाया जिसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया जा रहा था। जब पानी सिर से ऊपर निकल गया तो किशोरी ने मुंह खोल दिया। शुक्रवार को पुलिस थाने पहुंची पीड़िता ने महिला पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता की शिकायत पर दोनों युवकों के खिलाफ बलात्कार और पॉक्सो एक्ट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े: भय्यू महाराज सुसाइड केस में तीन लोग दोषी, सभी को छह-छह साल की सजा

पुलिस के अनुसार गुप्तापुरा निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने पुलिस को बताया कि आदित्य रावतसे उसकी दोस्ती थी। जब इसका पता पिता को चला तो पिता ने आदित्य से बातचीत करने से मना किया तो किशोरी ने पिता की बात मान ली। इस पर आदित्य ने उसे 5 दिसंबर के दिन आखिरी बार बात करने के लिए शिव कॉलोनी बुलाया जहां से आदित्य बाइक से उसे अर्रूसी की पुलिया पर ले गया। यहां पर बातचीत के बाद उसने अपने दोस्त छुकड़ी रावत को भी बुला लिया। आदित्य रावत किशोरी को जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन स्वॉर्पियों में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। इसी बीच कार मालिक आ गया तो आदित्य रावत और उसका दोस्त मौके से भाग निकले।

वीडियो वायरल करने की दे रहा था धमकी
पीड़िता ने पुलिस को बताया आरोपियों ने उसकी वीडियो भी बनाई । उन्होंने धमकी दी कि उक्त वारदात के बारे में अगर मुंह खोला तो वीडियो और फोटो वायरल कर उसे बदनाम कर देंगे। वारदात के बाद पीड़िता अपने घर चली गई और बदनामी के डर से शांत रही इसी बीच आरोपी आदित्य रावत फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा और उसे मिलने आने के लिए बाध्य करने लगा।