
गुरु रंधावा के लाइव शो में लड़कियों से हुई गंदी हरकत, देखें फोटो
ग्वालियर. जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान में बुधवार को हुए गुरु रंधावा के लाइव शो को देखने पहुंचे युवाओं के थिरकने और प्रवेश न करने को लेकर बवाल हो गया। इसके चलते बाउंसरों और बवाल करने वालों के बीच विवाद हो गया, इसमें हाथापाई तक हो गई, कुछ युवतियों के साथ जमकर अभद्रता भी हुई। बाउंसरों और पुलिस ने मोचाज़् संभाला और जमकर डंडे चलाए, जिसमें आधा दजज़्न से अधिक लोगों को चोटें आने की खबर है।
शहर की संस्था स्पोट्सज़् एसोसिएशन ऑफ मिक्सड माशज़्ल आट्सज़् मप्र की ओर से जीवाजी विश्वविद्यालय के खेल मैदान पर एमेच्योर फाइट चेम्पियनशिप लीग-1 का आयोजन किया गया था। इस मौके पर गुरु रंधावा का लाइव शो भी रखा गया था। जिसके लिए आयोजकों ने समुचित व्यवस्था कर रखी थी। प्रत्यक्षदशिज़्यों के अनुसार संस्था ने इस कायज़्क्रम के लिए पास भी जारी किए थे। लेकिन ऐन वक्त पर युवाओं की भीड़ अधिक हो जाने से समय पूवज़् पास वालों को प्रवेश देने से रोका। इसको देखकर आयोजक स्टेज से माइक पर ऐलान करते रहे कि धैयज़् रखें सभी को प्रवेश दिया जाएगा। प्रवेश न करने से भड़के युवाओं ने हंगामा कर दिया।
आधा दजज़्न से अधिक युवाओं को आईं चोटें
बताया गया कि गुरु रंधावा के लाइव शो में जैसे ही गाने की शुरूआत की तो अंदर एकत्रित युवा थिरकने लगे, जिससे अव्यवस्था शुरू हो गई। इसी बीच बबाल करने वालों और आयोजकों के बीच झड़पें होने लगी, माहौल इतना खराब हो गया कि बाउंसर और युवाओं के बीच हाथापाई तक होने लगी। इसको देखकर पहले आयोजक पुलिस को किसी भी तरह का डंडा न चलाने की बात माइक से कहते रहे। बाद में बवाल करने वालों पर बाउंसर और पुलिस कमीज़् टूट पड़े, इनके द्वारा चलाई गई लाठियों से बचने के लिए युवतियां अपनी जान बचाकर भागीं। प्रत्यक्षदशिज़्यों ने बताया कि युवतियों के साथ व्यवस्था में लगे कुछ लोगों द्वारा जमकर अभद्रता भी की।कायज़्क्रम में हंगामा होने के बाद रंधावा के शो में आईं युवतियां टूटी जाली से बाहर निकलते हुए दूसरे फोटो में कायज़्क्रम में अफरा तफरी का माहौल।
भड़के युवाओं ने तोड़ी स्टेज जाली
बाउंसरों व पुलिस द्वारा डंडे चलाए जाने के दौरान भड़के युवाओं ने प्रोग्राम बीच में ही खत्म करने से नाराज होकर स्टेज की जाली भी तोड़ दी। आयोजकों के आग्रह पर पुलिस ने स्टेज को अपने कब्जे में लिया। इस कायज़्क्रम में गुरु रंधावा के लाइव शो में केवल दो गाने ही हो पाए थे, कायज़्क्रम को बीच में ही रोकना पड़ा।
विवाद नहीं हुआ
युवाओं के लिए गुरु रंधावा लाइव शो रखा गया था, कायज़्क्रम अच्छा हुआ। किसी भी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ। पुलिस का काम तो अतिथियों की सुरक्षा करना था, इसलिए पुलिस कमीज़् मंच पर थे।
देवेन्द्र तोमर आयोजक
Published on:
27 Dec 2018 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
