25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महात्मा गांधी की प्रतिमा पर केमिकल डालकर जलाने का प्रयास

नगर के गांधी पार्क में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को सोमवार की रात शरारती तत्वों ने कैमिकल डालकर जलाने का प्रयास किया।

2 min read
Google source verification
mahatma gandhi

मुरैना/जौरा। नगर के गांधी पार्क में स्थापित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा को सोमवार की रात शरारती तत्वों ने कैमिकल डालकर जलाने का प्रयास किया। जब सुबह जली हुई प्रतिमा पार्क ने गार्ड ने देखी तो उसे साफ कर दिया, लेकिन जले हुए के निशान प्रतिमा पर साफ दिखाई दे रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिस पर पुलिस ने पार्क के गार्ड मुंशी कुशवाह से पूछताछ की।

उसने बताया कि रात के समय किसी ने इस प्रतिमा को जलाने का प्रयास किया है सुबह उसने देखा तो उसे साफ कर दिया। लेकिन प्रतिमाा का आंखों के हिस्से पर जले हुए के निशान रह गए हैं। प्रतिमा की स्थिति को देखकर लग रहा है कि इस पर कैमिकल ही डाला गया है अन्य किसी साधन से जलाने का प्रयास नहीं हुआ है क्यों कि जगह जगह लिक्विड जैसे निशान दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर मामला दर्ज करने की बात कह रही है। गौरतलब है कि नगर के पार्कों में आए रात के समय शरारती तत्वों, शराबी, जुआरियों का जमघट जुडऩा शुरू हो जाता है। जो आए दिन इस तरह की हरकत को अंजाम देते रहते है। लेकिन पार्कों से इन शरारती तत्वों को खदेडऩे काम नहीं किया जाता।

पहले भी हुई है प्रतिमाओं के साथ छेड़छाड़
डबरा तहसील के पास सिमरिया गांव के बाहर बने बुद्धग्राम में लगी बाबा साहेब की मूर्ति से शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ की थी। प्रतिमा के हाथ की उंगली तोड़ दी गई थी। वहीं मुरैना में ही एक गांव में बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की गई थी।

सुमावली में मचा था नाटक
सुमावली गांव में खाली जमीन पर बाबा साहेब की रातों रात मूर्ति लगाने के बाद भी बहुत हंगामा हुआ था। अनुसुचित जाति के लोगों ने जमीन पर अवैध कब्जा करने के इरादे से मूर्ति लगा दी थी।