1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MITS में छात्रों का जमकर उपद्रव, पथराव और कैंपस में तोडफ़ोड़

एमआईटीएस छात्रों की मारपीट के खिलाफ डे-स्कॉलर छात्रों ने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया

2 min read
Google source verification
mits student fights in gwalior

MITS में छात्रों का जमकर उपद्रव, पथराव और कैंपस में तोडफ़ोड़

ग्वालियर। शहर के माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ग्वालियर( एमआईटीएस) में दोपहर को हॉस्टलर और डे-स्कॉलर छात्रों के बीच जमकर उपद्रव हुआ। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए छात्रों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और क्लास से छात्रों को निकाला और कैंपस खाली करवाया। कॉलेज में लगभग दो घंटे तक हंगामा चलता रहा। बाद में गोले का मंदिर थाने की पुलिस ने 4 छात्रों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।

चंबल के लोगों को जल्द मिलेगी नई ट्रेन की सौगात, लोगों में खुशी की लहर

वहीं प्रॉक्टोरियल बोर्ड और अनुशासन समिति की बैठक के बाद 11 छात्रों को भी सस्पेंड कर दिया गया है। सूत्रों के अनुसार विवाद की वजह छात्राओं से छेड़छाड़ को बताया जा रहा है, हालांकि अभिभावकों के सामने छात्राएं इस बात से मुकर गईं। एमआईटीएस संस्थान में दोपहर 1 बजे बीई द्वितीय वर्ष के डे-स्कॉलर छात्र अंकित लोहिया व निकुंज कुछ अन्य छात्रों के साथ कैंपस से बाहर जा रहे थे, इसी दौरान हॉस्टल के सौरभ पटेल,मानव पाठक,संकल्प कन्नौजिया, मोहित भूरिया तथा इनके साथियों ने इऩ लोगों को घेरकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दो छात्राओं के साथ भी मारपीट की गई। मारपीट के बाद हॉस्टल के छात्र यहां से भाग निकले।

प्याज के रेट में फिर से आई तेजी, 60 रुपये से ऊपर पहुंचने की तैयारी

हॉस्टल घेरा,छात्र को बनाया बंधक
छात्रों की मारपीट के खिलाफ डे-स्कॉलर छात्रों ने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके करीब एक घंटे बाद भी प्रबंधन ने कार्रवाई शुरू नहीं की तो छात्रों ने कैंपस में गेट के कांच तोड़ डाले और हॉस्टल में पहुंच गए। यहां दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव भी हुआ।

बचाओ-बचाओ चिल्लाता रहा युवक फिर भी पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग

पथराव के बाद डे-स्कॉलर छात्र लौट आए लेकिन इनके एक साथी बीई द्वितीय वर्ष के छात्र आशीष लालवानी को हॉस्टल के छात्रों ने बंधक बना लिया और मारपीट की। इसका पता लगते ही डे-स्कॉलर छात्रों ने कैंपस में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। इस बीच अतिरिक्त पुलिस फोर्स पहुंचा और लाठीचार्ज कर छात्रों पर काबू पाया। फिर बंधक छात्र को मुक्त करवाया।