8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक कोरोना पॉजिटिव निकले, अस्पताल में भर्ती

जिले में हर रोज तेज गति के साथ बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमित

less than 1 minute read
Google source verification
mla praveen pathak corona positive today

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक कोरोना पॉजिटिव निकले, अस्पताल में भर्ती

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कोरोना का कहर हर दिन तेज गति के साथ बढ़ रहा हैं। जिले में अब तक 800 के करीब लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे दो दिन पहले भोपाल में चेस्ट इंफेक्शन के इलाज के लिए भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती हुए थे।

इनामी गैंगस्टर विकास को लेकर तीन दिन से अलर्ट थी ग्वालियर चंबल पुलिस, यह थी खास वजह

भोपाल में इलाज के दौरान उनका कोरोना टेस्ट हुआ और गुरुवार को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले विधायक पाठक ने ग्वालियर में 26 जून को जिला अस्पताल मुरार और एक जुलाई को जेएएच अस्पताल में कोरोना टेस्ट कराया था, दोनों ही रिपोर्ट निगेटिव आई थी। भोपाल में पाठक की ये तीसरी जांच थी। पिछले दिनों ग्वालियर में उनका गनर भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद कांग्रेस विधायक ने दो जांच भी करवा ली थी,जिसमें वह निगेटिव आए थे लेकिन तीसरी जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक कोरोना पॉजिटिव निकले, अस्पताल में भर्ती

यहा बतां दें कि कोरोना महामारी के दौरान विधायक पाठक अपने क्षेत्र में लोगों को राशन वितरण से लेकर अन्य समस्याओं के निराकरण में निरंतर क्षेत्र के लोगों के संपर्क में रहे। पिछले कुछ दिनों से चेस्ट इंफेक्शन से पीडि़त चल रहे थे। ग्वालियर में इलाज कराने के बाद कुछ सुधार हुआ तो वे घर पर थे, लेकिन कुछ दिनों से तकलीफ होने के बाद भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाज कराने के लिए भर्ती थे।