
MLA Sahab Singh Gurjar FIR against Gwalior Rural MLA Sahab Singh Gurjar
MLA Sahab Singh Gurjar FIR against Gwalior Rural MLA Sahab Singh Gurjar एमपी में ग्वालियर ग्रामीण के विधायक साहब सिंह गुर्जर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। कुछ महिलाओं की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। महिलाओं ने विधायक पर उनके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए थे। आरोप है कि विधायक साहब सिंह गुर्जर ने एक महिला को बाल पकड़कर खींचा और जमीन पर पटक दिया। उन्होंने महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोगों की पिटाई की। विधायक द्वारा महिलाओं से मारपीट की बात सुनकर लोग भी हैरान रह गए। विधायक साहबसिंह गुर्जर ने महिलाओं को आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि कुछ लोगों ने मेरे पीएसओ से झूमाझटकी की और उनकी रिवाल्वर छीनने की कोशिश की थी।
ग्वलियर ग्रामीण के कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर सोमवार को लगे मारपीट के गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मारपीट की शिकार महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की थी। महिलाओं ने सीएम मोहन यादव से भी इंसाफ की गुहार लगाई थी। विधायक साहबसिंह गुर्जर की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने देर रात उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।
ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के मऊ की कुछ महिलाएं सोमवार को विधायक साहबसिंह गुर्जर के अलकापुरी निवास पर पहुंची थी। बिजली समस्या के निराकरण को लेकर पहुंची महिलाओं के साथ विधायक साहबसिंह गुर्जर ने मारपीट कर दी, उन्हें गालियां भी दीं।
आरोप है कि इस दौरान मुन्नी देवी नामक बुजुर्ग महिला के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर पटक दिया और मारपीट की।
एसपी ऑफिस में महिलाओं ने बताया कि चुनाव के समय उनसे गांव में DP लगवाने का वादा किया था। विधायक साहबसिंह गुर्जर को इस वादे की याद दिलाने गए तो वे भड़क उठे।
विधायक ने गालियां देते हुए मुन्नी देवी को बाल पकड़कर खींचा और उनको जमीन पर पटककर मारपीट की। इधर विधायक साहब सिंह गुर्जर ने पूरी घटना को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि मैंने महिलाओं के सामने ही एई को फोन लगाया था लेकिन महिलाएं तुरंत ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कहते हुए चिल्लाने लगीं। मेरे पर्सनल सिक्युरिटी ऑफिसर की पिस्टल छीनने की भी कोशिश की।
Published on:
30 Jul 2024 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
