23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के विधायक पर एफआईआर, सामने आई ऐसी करतूत कि हैरान रह गए लोग

MLA Sahab Singh Gurjar FIR एमपी में ग्वालियर ग्रामीण के विधायक साहब सिंह गुर्जर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

2 min read
Google source verification
MLA Sahab Singh Gurjar FIR against Gwalior Rural MLA Sahab Singh Gurjar

MLA Sahab Singh Gurjar FIR against Gwalior Rural MLA Sahab Singh Gurjar

MLA Sahab Singh Gurjar FIR against Gwalior Rural MLA Sahab Singh Gurjar एमपी में ग्वालियर ग्रामीण के विधायक साहब सिंह गुर्जर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। कुछ महिलाओं की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई है। महिलाओं ने विधायक पर उनके साथ मारपीट करने के आरोप लगाए थे। आरोप है कि विधायक साहब सिंह गुर्जर ने एक महिला को बाल पकड़कर खींचा और जमीन पर पटक दिया। उन्होंने महिलाओं सहित करीब आधा दर्जन लोगों की पिटाई की। विधायक द्वारा महिलाओं से मारपीट की बात सुनकर लोग भी हैरान रह गए। विधायक साहबसिंह गु​र्जर ने महिलाओं को आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि कुछ लोगों ने मेरे पीएसओ से झूमाझटकी की और उनकी रिवाल्वर छीनने की कोशिश की थी।

ग्वलियर ग्रामीण के कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर सोमवार को लगे मारपीट के गंभीर आरोप के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मारपीट की शिकार महिलाओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की थी। महिलाओं ने सीएम मोहन यादव से भी इंसाफ की गुहार लगाई थी। विधायक साहबसिंह गुर्जर की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने देर रात उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

यह भी पढ़ें : Heavy Rain Alert – चक्रवात से बढ़ा खतरा, जानिए 30, 31 जुलाई और 1 अगस्त को कहां होगी जोरदार बारिश

ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा के मऊ की कुछ महिलाएं सोमवार को विधायक साहबसिंह गुर्जर के अलकापुरी निवास पर पहुंची थी। बिजली समस्या के निराकरण को लेकर पहुंची महिलाओं के साथ विधायक साहबसिंह गुर्जर ने मारपीट कर दी, उन्हें गालियां भी दीं।

यह भी पढ़ें : Cyclone – गहरा गया चक्रवात, तीन दिनों तक तबाही मचाएगी बरसात, जारी किया अलर्ट

आरोप है कि इस दौरान मुन्नी देवी नामक बुजुर्ग महिला के बाल पकड़कर उन्हें जमीन पर पटक दिया और मारपीट की।
एसपी ऑफिस में महिलाओं ने बताया कि चुनाव के समय उनसे गांव में DP लगवाने का वादा किया था। विधायक साहबसिंह गुर्जर को इस वादे की याद दिलाने गए तो वे भड़क उठे।

यह भी पढ़ें : पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा पर लगी पाबंदी, भगदड़ मचने की आशंका से अब नहीं होगी शिव महा पुराण

विधायक ने गालियां देते हुए मुन्नी देवी को बाल पकड़कर खींचा और उनको जमीन पर पटककर मारपीट की। इधर विधायक साहब सिंह गुर्जर ने पूरी घटना को झूठा बताया। उन्होंने कहा कि मैंने महिलाओं के सामने ही एई को फोन लगाया था लेकिन महिलाएं तुरंत ट्रांसफार्मर लगवाने की बात कहते हुए चिल्लाने लगीं। मेरे पर्सनल सिक्युरिटी ऑफिसर की पिस्टल छीनने की भी कोशिश की।

यह भी पढ़ें : एमपी को एक और सौगात, जल्द दौड़ेगी जयपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, पहुंचा रैक