
मॉडल ने रैम्प पर बिखेरे जलवे, हर राउंड में दिखा फैशन का टशन
ग्वालियर.
फैशन शो ‘बेलेजा’ में फैशन का टशन देखने को मिला। हर राउंड में प्रदेश के 84 मॉडल ने 85 फीट लंबे रैम्प पर वॉक कर ऑडियंस की हार्ट बीट बढ़ाई। जीवाजी यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित शो में 44 किड्स, 30 मेल और 10 फीमेल मॉडल शामिल हुईं। अलग-अलग थीम पर 9 राउंड में डिजाइनर ड्रेस प्रजेंट की गईं, जिसे 24 फैशन डिजाइनर ने तैयार की थी। शो में मॉडल ने जायला, डॉन फ्लिक, क्वीन माया, निर्वाना, मखमली शाम, सोल डिजल, स्टार वार्स, शिवाय थीम पर कैटवॉक किया। इसमें फैशन डिजाइनर की खूब क्रिएटिविटी नजर आई। साथ ही मॉडल्स के स्टाइल ने ऑडियंस की खूब तालियां बटोरीं। चार घंटे लगातार चले प्रोग्राम में किड्स ने भी खूब फैशन के जलवे दिखाए। बेलेजा में अतिथि के रूप में फैशन डिजाइनर कोलकाता से नील शाह व मुंबई से कैथ जैक्शन मौजूद रहे। प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर मनोज बंसल ने बताया कि इस शो के लिए फैशन डिजाइनर और मॉडल्स एक महीने पहले जुट गए थे।
Published on:
28 Oct 2021 09:40 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
