23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पश्चिमी विक्षोभ में सर्द हवाओं ने भिगोया शहर, मौसम वैज्ञानिक बोले अब और बढ़ेगी ठंड

शुक्रवार सुबह हुई बारिश का ग्वालियर चंबल में दिखा असर

2 min read
Google source verification
monsoon in madhya pradesh today

पश्चिमी विक्षोभ में सर्द हवाओं ने भिगोया शहर, मौसम वैज्ञानिक बोले अब और बढ़ेगी ठंड

ग्वालियर। पश्चिमी विक्षोभ में बने दबाव से डेरा जमाए बादल शुक्रवार को बरस गए। हालांकि बारिश 45 मिनट के करीब हुई, लेकिन उसने मौसम की तासीर ही बदल दी। जिससे शनिवार सुबह से ठंड का असर देखा गया। सबसे ज्यादा परेशानी सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को हुई। गर्म कपड़ों के साथ तमाम बच्चे बरसाती लेकर स्कूल गए कि अगर छुट्टी के वक्त भी बारिश हो गई तो भीगने से बच जाएंगे। बारिश के साथ ठंडी हवा भी चली तो ठिठुरन हो गई।

चंबल में हुई बारिश से बढ़ी टेंशन, मौसम वैज्ञानिक बोले अब पड़ेगी कंपकंपाने वाली ठंड

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि न्यूनतम तापमान में तो ज्यादा फर्क नहीं आया है, लेकिन बारिश और हवाओं की वजह से गुरुवार की तुलना में शुक्रवार को अधिकतम तापमाप में 4.5 डिग्री गिरावट सामने आई है। अगले 24 घंटे तक मौसम का मिजाज इसी तरह का रहेगा। अभी खुली धूप की उम्मीद नहीं की जा सकती। बादलों का जमावड़ा रहेगा और हल्की बरसात हो सकती है। आने वाले दिनों में कोहरे के साथ ठंड जोर पकडेगी। ठंडी हवाओं का दौर भी जारी रहेगा। इससे आने वाले पांच दिनों में तापमापी पारा करीब 4 डिग्री तक नीचे आ सकता है।

पहले युवती को प्रेमजाल में फंसाया फिर शारीरिक शोषण कर बोला-जहर खाकर मर जाओ, GF ने सुनाई लव स्टोरी

फसल के लिए फायदेमंद बारिश
उधर कृषि विभाग के मुताबिक मावठ की बारिश होती है तो यह रवि की फसल के लिए फायदेमंद है। इस समय फसल को पानी देने का वक्त आ रहा है। किसान के लिए हल्की बरसात भी मददगार होगी।


मौसम में रखे सावधानी
मौसम में ठंडक बढऩे से खांसी, जुकाम के मरीजों में भी इजाफा हुआ है। जेएएच में शुक्रवार को मौसमी असर से बीमार लोगों की गिनती बढ़ी है। चिकित्सकों का कहना है सुबह शाम ठंडक के अलावा दोपहर में भी गर्माहट देने वाले कपड़ों का इस्तेमाल करें। दिन के वक्त गर्मी का अहसास होने पर लापरवाही बरतने में मौसमी बीमारियां प्रभावित करती हैं।

डेंगू के डंक का खतरा हुआ कम

बारिश कई मायनों में सभी के लिए फायदेमंद साबित हुई। अभी तक जिले में डेंगू का प्रकोप था। आये दिन कहीं न कहीं डेंगू किसी न किसी को शिकार बना रहा था। देर रात बारिश से सर्दी ने दस्तक की है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अफसरों का मानना है कि सर्दी की शुरुआत होते ही डेंगू का खतरा कम हो जाता है।