12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मेकअप टिप्स, ये आपको बारिश में भी रखेंगे ग्लैमरस  

बरसात के मौसम में हमेशा मेकअप के बहने का डर बना रहता है, बारिश के कारण फैले गए काजल और बहते हुए फाउंडेशन को देखकर कोई भी पता लगा सकता है की आपका चेहरा कितनी परतों में छिपा हुआ था।

3 min read
Google source verification

image

rishi jaiswal

Aug 16, 2016

makeup tips

makeup tips


ग्वालियर। बरसात का मौसम यानी घर से बहार निकलते ही बारिश में भीगने की संभावना, ऐसे में महिलाओं के लिए जो सबसे बड़ी उलझन होती है वो है पानी की फुहारों से मेकअप की परतों का उतारना। बारिश के कारण फैले गए काजल और बहते हुए फाउंडेशन को देखकर कोई भी पता लगा सकता है की आपका चेहरा कितनी परतों में छिपा हुआ था।



वैसे भी बरसात का मौसम थोड़ा चिपचिपा होता है ऐसे में आप बारिश से बच भी जाएं तो भी मेकअप अगर सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया है, तो यह अधिक पसीने से खराब हो सकता है और आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है।

एक्सपट्र्स की मानें तो मेकअप के लिए सही प्रोडक्ट का चुनाव और उसे लगाने का सही तरीका हो तो बारिश के मौसम में भी आप खिली खिली नजर आ सकती हैं।



बारिश के लिए ये हैं कुछ टिप्स जो आपको बनाए रखेंगे ग्लैमरस

1. क्लीनिंग - मेकअप की शुरुआत हमेशा ही चेहरे की क्लीनिंग से ही होती है। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो एस्ट्रिजेंट का इस्तेमाल करें। यदि ड्राई स्किन या नार्मल स्किन है तो टोनर का इस्तेमाल करें। चेहरा धोने के बाद तकरीबन 10 मिनट तक बर्फ का टुकड़ा चेहरे पर रगड़ें। इससे पसीने की ग्रन्थियां बंद हो जाती हैं और मेकअप ज्यादा देर टिकता है।

2. प्राइमर - क्लीनिंग के बाद मेकअप की शुरूआत प्राइमर से करें। प्राइमर को चेहरे पर लगा कर दो से तीन मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद अगला स्टेप करें। प्राइमर से चेहरे पर मेकअप ज्यादा समय तक टिका रहता है। अगर जरूरत हो तो कंसीलर का भी उपयोग किया जा सकता है।

3. फाउंडेशन - बारिश के सीजन में क्रीम या लिक्विड फाउंडेशन का कम ही इस्तेमाल करें। इसकी जगह लूज पाउडर फाउंडेशन या मिनरलाइज्ड फाउंडेशन लगाएं। इस दौरान फाउंडेशन की मात्रा बहुत कम होनी चाहिए जो कि सिर्फ चेहरे की ग्रीसिनेस छिपाने के लिए हो। फाउंडेशन की जगह टिंटेड मॉश्चराइज्ड का भी इस्तेमाल कर के काम चलाया जा सकता है।

4. ब्लश - बरसात के मौसम में पाउडर ब्लश का इस्तेमाल करें। कलर भी एकदम नेचुरल चुनें। इस दौरान शिमरी ब्लश भूल कर भी न लगाएं क्योंकि यह चेहरे को चिपचिपी लुक देता है, साथ ही पानी के संपर्क में आने पर चेहरे से जल्दी बहने लगता है।

5. आईशैडो - बरसाती मौसम में जहां तक संभव हो तो ऑय शैडो न लगाएं। अगर लगाना जरुरी है तो पाउडर आईशैडो लगाएं। इसके रंग भी एकदम नेचुरल होने चाहिए जिनमें पिंक, लैवेंडर और शैम्पेन आदि रंग शामिल हैं।

6.ऑय लाइनर, काजल, मस्कारा - ध्यान रहे कि यह सारे प्रोडक्ट वाटर प्रूफ हों और लॉन्ग लास्टिंग हो। केवल काजल लगा कर भी आँखों को सुन्दर दिखाया जा सकता है, इसलिए संभव हो तो दिन के समय आय लाइनर को न लगाएं या ब्लैक की जगह भूरे (ब्राउन) ऑय लाइनर लगाएं।

7. लिपस्टिक -ग्लॉस या क्रीम लिपस्टिक को इस मौसम में इग्रोर करें। मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें। मैट लिपस्टिक ज्यादा देर होंठो पर टिकेगी और बारिश में लुक भी खराब नही होगा। लिपस्टिक फैलने से आपकी लुक बिगड़ जाती है, इसलिए अपनी लिपस्टिक का विशेष ध्यान रखें।




इन बातों का भी रखें ध्यान

बरसात और हाइजिन : बरसात के मौसम मे हाइजिन का विशेष ध्यान रखें। मेकअप ब्रश हमेशा साथ करके रखें। उन्हें धोकर और पूरी तरह सुखाकर ही इस्तेमाल करें। ब्रश या मेकअप प्रोडक्ट रखने की जगह भी एकदम सूखी और मॉइस्चर फ्री होनी चाहिए। एक प्रोडक्ट का ब्रश दूसरे प्रोडक्ट में डालने से पहले भी ब्रश की सफाई करें। बरसात के मौसम में जहां तक हो सके मेकअप सीधे हाथ से लगाने की बजाय इसके लिए ब्रश, कॉटन, स्पंज और वाइप्स का प्रयोग करें।



यह भी है जरूरी
1. मेकअप प्रोडक्ट वाटर प्रूफ हो।
2. क्रीमी या ग्लॉसी प्रोडक्ट इस्तेमाल न करें।
3. एकदम नेचुरल मेकअप करें। भारी परते लगाने से बचें।
4. आंखों पर सिर्फ काजल लगाएं (यदि शैडो और लाइनर जरुरी ना लगे)।
5.वाइप स्ट्रिप हमेशा साथ रखें जिससे जरुरत पडऩे पर चेहरा साफ किया जा सके।


ये भी पढ़ें

image