24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Update: मौसम विभाग ने दी बड़ी अपडेट, 76 घंटे रौद्र रूप दिखाएगी बारिश, उठ सकती है धूल भरी आंधी

Monsoon Update: मानसून ब्रेक के कारण शहर में गर्मी बढ़ने लगी है। उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ, जो सामान्य से 0.3 डिसे कम रहा। मौसम विभाग ने 17 अगस्त तक आसमान साफ रहने के आसार जताए हैं, जिससे उमस भरी गर्मी रहेगी, लेकिन 17 अगस्त के बाद गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification

मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तराई में पहुंच गई है। साथ ही बंगाल की खाड़ी भी शांत है। इस वजह से मानसून ब्रेक हो गया है। शहर में तेज हवा चल रही है और बादल भी छा रहे है, लेकिन नमी कम होने की वजह से बरस नहीं रहे। गर्मी के कारण सड़कों पर जमी मिट्टी भी उखड़कर धूल बन गई है, जिससे लोग बेहाल हैं। लोगों को बारिश का इंतजार होने लगा है।

ये सिस्टम नहीं करा पा रहे बारिश

● मानसून ट्रफ लाइन हिमालय की तराई में है। हिमालय के क्षेत्र में बारिश हो रही है, लेकिन इसका असर मैदानी इलाके के ऊपर नहीं हो रहा है। उत्तर बिहार के पास चक्रवातीय घेरा बना है। इस घेरे से भी मौसम प्रभावित नहीं हो रहा है।

● मानसून ट्रफ लाइन को सामान्य स्थिति में आने में तीन चार दिन लग सकते हैं। इसके सामान्य होने पर बरिश की संभावना बनेगी।

कहां कितनी हुई बारिश

-इंदौर, जबलपुर, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम और रायसेन में 28 इंच से अधिक बारिश हो चुकी है।

-बालाघाट, कटनी, निवाड़ी, पन्ना, उमरिया, बैतूल, भिंड, देवास, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में बारिश का आंकड़ा 24 इंच के पार पहुंच गया है।