
Masik Shivaratri 2018 : कष्टों से मुक्ति चाहते हो तो इन उपायों से भगवान शिव को करें प्रसन्न
ग्वालियर। प्रत्येक महीने में हर बार मासिक शिवरात्रि आती है। मासिक शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की पूजा करना अति फलदायी होता है। शास्त्रों के अनुसार मासिक शिवरात्रि-कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को आती है। पंडित सतीश सोनी के अुनसार इस बार मासिक शिवरात्रि मंगलवार के दिन पड़ रही है और मंगलवार के दिन भगवान शिव की पूजा भी की जाती है क्योकि भगवान शिव के रूप ही हनुमान जी है।
मासिक शिवरात्री पर पूजा करने से बजरंग बली जो रुद्रावतार हैं वह प्रसन्न होते हैं और शिव जी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। इसके साथ ही मंगल ग्रह शिव जी से भयभीत रहता है इसलिए उसके दुष्प्रभावों को इस दिन शिव पूजा करके कम किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार महादेव का नाम लेने से मंगल की दशा में सुधार की भी बाते कही जाती हैं। ज्योतिषियों राधे महाराज के अनुसार कुंडली में मंगल की खराब दशा को सुधारने के लिए मंगलवार को पड़ रही इस मास शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा कर उन्हें प्रसन्न करना चाहिए। जिससे कष्टों से मुक्ति मिल सके।
मंदिरों पर उमड़ी भक्तों की भीड़
मंगलवार को मासिक शिवरात्री पर शहर के कोटेश्वर धाम,अचलेश्वर महादेव,मर्काडेंश्वर महादेव सहित अन्य मंदिरों पर अल सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। शिवजी के कई भक्त गन्ने का रस और मलिका मसहूर की दाल शिवलिंग पर चढ़ाते हुए देखे गए। साथ ही कई मंदिरों पर भारी संख्या में भक्तों की भीड़ भी देखी गई। वहीं भक्तों की सुरक्षा को लेकर मंदिरों पर पुलिस भी मुस्तैद रही।
पंडित सतीश सोनी ने बताया कि यदि मासिक शिवरात्रि पर भक्त यह उपाय करेंगे तो उन्हें खास लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि शास्त्रों के अनुसार मंगल के प्रभाव का सबसे पहला प्रभाव आपके स्वभाव पर पड़ता है और आप कई बार क्रोधी और कलह प्रिय हो जाते हैं। इससे बचने के लिए सुबह जल में लाल पुष्प डालकर शिव जी को अर्पित करें। लाल आसन पर बैठ कर ऊॅ नमो भगवते रुद्राय मंत्र का जाप करें।
इसी तरह यदि मंगल के चलते इंसान का आत्मविश्वास और साहस घटने लगता है और शक्ति और सामथ्र्य में भी कमी महसूस होने लगती है तो इन उपायों से लाभ मिलेगा। शिव जी के सामने गुग्गल की धूपबत्ती जलाएं। शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करें। संपत्ति और जमीन से जुड़े मामले मंगल के ही प्रभाव से संचालित होते हैं यदि ऐसा कोई आपके सामने है तो सुबह सर्वप्रथम शिव मंदिर में दर्शन करने जाए।
पीले फूल अर्पित करें
शिवलिंग पर गुड़ मिला हुआ जल अर्पित करें और उनसे इस संकट से निकालने की प्रार्थना करें। मंगल के दिन चन्द्रमा की रोशनी में रुद्राष्टक का पाठ करें और ऊॅ शिव-शिव का जाप करें। यदि आपके वैवाहिक जीवन में तनाव दिखाई पड़े तो ये मंगल का प्रभाव हो सकता है। इससे रक्षा के लिए आज के दिन ये उपाय करें।सुबह शिव जी को सफ़ेद और पार्वती जी को पीले फूल अर्पित करें और शिव-पार्वती के सामने घी का दीपक जलाएं। ऊॅ उमामहेश्वराभ्याम् नम: का जाप करें।
Published on:
12 Jun 2018 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
