
Cleanliness campaign in Jabalpur
ग्वालियर. स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की तैयारियों को लेकर नगर निगम द्वारा तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़े के सार्वजनिक शौचालयों की हकीकत इन दावों का मुंह चिढ़ा रही है। महाराज बाड़ा पर प्रतिदिन 40 से 50 हजार लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं, इनमें 20 से 22 हजार महिलाएं होती हैं। लेकिन निगम द्वारा यहां महिलाओं के लिए सिर्फ दो शौचालय बनाए गए हैं, उनमें भी गंदगी रहती है, इससे यहां आने वाली महिलाएं परेशान होती हैं। वहीं बाड़ा क्षेत्र में बने पुरुष शौचालयों में इतनी गंदगी है कि वहां दो मिनट खड़ा होना भी मुश्किल होता है। इस कारण लोग मजबूरन सड़कों पर पेशाब कर रहे हैं।
यहां बने हैं शौचालय
महिला शौचालय : नजरबाग मार्केट के पास, सुभाष मार्केट दरगाह के पास
पुरुष शौचालय : गोरखी स्काउट, कुमार मेडिकल के बगल वाली गली, सराफा बाजार में अपेक्स बैंक के बगल वाली गली, दत्त मंदिर के पास, गोरखी स्काउट, गांधी मार्केट, गजराराजा स्कूल के पास, छापाखाना वालाबाई के बाजार में।
सुभाष मार्केट पर नि:शुल्क टॉयलेट, लेकिन गंदगी की भरमार, लोग परेशान
महाराज बाड़ा क्षेत्र के सराफा बाजार, सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट सहित आसपास के क्षेत्र में हर दिन 20 हजार से अधिक महिलाएं खरीदारी करने के लिए जाती हैं। लेकिन टॉयलेट नहीं होने पर वह इधर-उधर परेशान होती हैं। सुभाष मार्केट दरगाह के पास नि:शुल्क टॉयलेट बना है, लेकिन यहां काफी गंदगी है।
बदबू और गंदगी के कारण यहां सब की नाक में दम
महाराजा बाड़ा क्षेत्र के सुभाष मार्केट, नजरबाग मार्केट, सराफा बाजार, टोपी बाजार क्षेत्र में बने शौचालय इतने गंदे पड़े हैं कि बदबू के कारण आसपास के दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गंदगी के कारण आमजन शौचालय में जाने से भी अब कतरा रहे हैं।
प्रस्ताव भेजेंगे
महाराज बाड़ा क्षेत्र में स्थान उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए वहां टॉयलेट नहीं बना पा रहे हैं। यदि जगह मिलेगी तो प्रस्ताव बनाकर आयुक्त के पास भेजेंगे। अनुमति मिलने के बाद टॉयलेट बनाया जाएगा।
कृतिवर्धन मिश्रा, सीसीओ दक्षिण विस, नगर निगम
अधिकारियों से चर्चा करूंगा
बाड़ा क्षेत्र में महिलाओं के लिए शौचालय बनाया जाना चाहिए, इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करूंगा।
भीष्म कुमार पमनानी, स्वास्थ्य अधिकारी दक्षिण विस नगर निगम
महिला शौचालय नहीं हैं
महाराजा बाड़ा क्षेत्र में महिला शौचालय नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर निगम को बाड़ा क्षेत्र में महिलाओं के लिए शौचालय बनाना चाहिए।
गुड्डी बाई, शहरवासी
गंदगी से भरे हैं
सफाई नहीं होने से महाराज बाडा क्षेत्र के सभी शौचालय गंदगी से भरे पड़े हैं। बदबू के कारण दुकानदार व राहगीर परेशान हो रहे हैं।
भीष्म कुमार, दुकानदार
Published on:
09 Oct 2022 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
