
lok sabha election
ग्वालियर। लोकसभा चुनाव 2014 में ऐसे पांच मतदान केंद्र सामने आए थे,जहां 90 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ। इसमें से 75 फीसदी से ज्यादा मत एक ही प्रत्याशी के पक्ष में हुए। इन केंद्रों की संख्या विधानसभा चुनाव 2018 में बढकऱ 44 तक पहुंच गई। प्रशासन ऐसे मतदान केंद्रों पर खास नजर रखेगा।लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जिले में मतदान केंद्रों की संख्या एक हजार 702 ही रखी गई है। विधानसभा चुनाव में भी इतने ही मतदान केंद्र थे। हालांकि मुरैना में एक मतदान केंद्र कम हुआ है,लेकिन उसके बदले अंबाह में एक बढ़ाया गया है। जिले में वल्नरेबलिटी की श्रेणी में मतदान केंद्रों की संख्या 204 है जबकि क्रिटिकल मतदान केंद्र 691 हैं।
500 के करीब मतदान केंद्र बढ़े
लोकसभा चुनाव 2014 की तुलना में जिले में 500 के लगभग मतदान केंद्र भी बढ़े हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में एक हजार 879 मतदान केंद्र पूरे संसदीय क्षेत्रमें थे। लोकसभा चुनाव 2018 में इनकी संख्या बढकऱ दो हजार 351 हो गई है। कुछ समय पूर्व हुए सर्वे में जिले में आठ मतदान केंद्र ऐसे थे, जहां बिजली का प्रबंध नहीं था। 15 मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जहां दो दरवाजे नहीं हैं। हालांकि पीने का पानी, शौचालय और फर्नीचर की व्यवस्था सभी जगह करने का दावा किया गया है।
100 फीसदी से ज्यादा बढ़े मतदाता किन्नर मतदाता
जिले की मतदाता सूची के पुनरीक्षण में महिला और पुरुष मतदाताओं की तुलना में अन्य श्रेणी के मतदाताओं की संख्या में 100 प्रतिशत से ज्यादा वृद्धि दर्ज की गई है। वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में किन्नर मतदाओं की संख्या 35 थी जो इस बार बढकऱ 76 तक पहुंच गई है। मतदाताओं की इतनी संख्या अन्य किसी भी मतदाता श्रेणी में नहीं बढ़ी है। मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 18 लाख 69 हजार 404 है। इनमें नौ लाख 86 हजार 864 पुरुष व आठ लाख 35 हजार 161 महिला मतदाता हैं।
76 मतदाता अन्य श्रेणी के हैं। इन 76 मतदाताओं में श्योपुर जिले में श्योपुर विधानसभा क्षेत्र से महज एक मतदाता दर्ज हुआ है। वर्ष 2014 में यहां एक भी अन्य श्रेणी का मतदाता पूरे जिले में नहीं था। विजयपुर में इस श्रेणी का कोई मतदाता नहीं है, वहीं सबलगढ़ में संख्या नहीं बढ़ी है। जबकि जौरा में पिछले चुनाव में सात की तुलना में इस बार यह संख्या 29 तक पहुंच गई है। सुमावली में छह से 12 और मुरैना में आठ से बढकऱ 16 हो गए हैं। दिमनी में तीन से छह और अंबाह में छह से बढकऱ संख्या सात हो गई है। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 69 हजार से अधिक हो गई है।
Published on:
31 Mar 2019 08:06 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
