29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जन्म देकर 5 दिन की नवजात को अस्पताल में छोड़ गई मां

भिण्ड एक मां अपनी पांच दिन की नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर मायके चली गई। मामला शनिवार दोपहर 1 बजे का है। भूख से तड़प रही मासूम अपनी मां के लिए सिसकियां भरने लगी।

2 min read
Google source verification
जन्म देकर 5 दिन की नवजात को अस्पताल में छोड़ गई मां

जन्म देकर 5 दिन की नवजात को अस्पताल में छोड़ गई मां

भिण्ड. एक मां अपनी पांच दिन की नवजात बच्ची को अस्पताल में छोड़कर मायके चली गई। मामला शनिवार दोपहर 1 बजे का है। भूख से तड़प रही मासूम अपनी मां के लिए सिसकियां भरने लगी। महिला ने 9 महीने अपनी कोख में बेटी को रखकर जन्म तो दिया, लेकिन ममता का असली फर्ज नहीं निभा पाई। रोती नवजात को उसकी दादी ने संभाला। बच्ची के पिता ने पत्नी को मनाने का प्रयास करता रहा, लेकिन मां अपनी फूल जैसी बच्ची को छोड़कर मायके चली गई। सड़ा गांव निवासी रानी सिकरवार को चार दिन पहले अस्पताल में शादी के डेढ़ साल बाद पहली बेटी पैदा हुई। बेटी के जन्म पर सभी खुश थे, पति राजू सिकरवार अपनी मां शीला के साथ अस्पताल में ही था। शनिवार को रानी की छुट्टी होनी थी, तब अमायन से रानी की मां मालती आ गई। पति राजू ने कहा कि डिस्चार्ज लेटर थोड़ी देर में मिल जाएगा, फिर घर चलते हैं। लेकिन रानी अपनी मां के साथ मायके जाने को ठनक गई। इसी बीच दोनों पति-पत्नी में हल्की कहासुनी होने लगी। पांच दिन की मासूम बच्ची को दादी शीला की गोदी में छोड़कर रानी अपनी मां मालती के साथ मायके चली गई। राजू ने पत्नी से कहा अगर जाना ही है तो बच्ची को ले जाओ, मगर मां का दिल नहीं पसीजा और वह सिसकारी भरती नवजात को छोड़कर चली गई।
दो घंटे तक किया इंतजार
बेटी की खातिर राजू ने अस्पताल चौकी पहुंचकर पुलिस से मदद मांगी। लेकिन यहां किसी ने उसकी मदद नहीं की। राजू ने कहा वह मामले को लेकर भारौली थाने में शिकायत करेगा। वहीं भूख से तड़प रही नवजात की सिसकियां बंद नहीं हो रही थीं। अस्पताल परिसर में लोग बच्ची को देखते और उसकी मां को कोसते चले जाते। करीब दो घंटे तक अस्पताल कैंपस में राजू अपनी बच्ची और मां के साथ इस आस में बैठा रहा कि शायद रानी लौट आए, लेकिन वह नहीं लौटी। बाद में राजू भी मासूम को लेकर घर के लिए रवाना हो गया। अब परिवार के सामने संकट है कि पांच दिन की नवजात को मां के बिना कैसे पालेंगे।
&थाने में शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच करेंगे कि आखिर क्या वजह रही जो मां अपनी बच्ची को छोड़कर चली गई है।
अनीता गुर्जर, थाना प्रभारी भारौली

Story Loader