
Mother’s Day Gift
ग्वालियर। मदर्स डे को अभी भले ही तीन दिन बचे हों, लेकिन मार्केट में रौनक दिखने लगी है। युवा अपनी प्यारी मां के लिए मार्केट पहुंच रहे हैं। शहर की गिफ्ट गैलरी में भी लेटेस्ट चीजें आई हैं, जो युवाओं को पसंद आ रही हैं। कुछ पहले से बुकिंग करा रहे हैं, तो कुछ ने कोरियर के माध्यम से सरप्राइज करने का प्लान किया है। मदर्स डे के अवसर पर हम आपको ऐसी ही कुछ गिफ्ट आयटम्स से परिचित करा रहे हैं, जिन्हें आप मार्केट से परचेज कर अपनी मां को खुश कर सकते हैं।
मसाजर
उम्र के उस पड़ाव में आते ही हाथ पैर, कमर में दर्द शुरू हो जाता है। इसलिए आप अपनी मां को मसाजर भी दे सकते हैं, जिससे चलाकर वह रिलैक्स हो सकेंगी। इसका ईजी स्पीड रेग्युलेशन नॉब कम से एडवांस्ड इंटेंसिटी को सेट करता है। इसमें 4 मल्टी पर्पज हैंड्स लगे हैं। मसल टोनिंग फेस और एब्डोमेन के लिए फ्लैट, एक्यूपंक्चर के लिए वेवी, मसाज ऑयल के साथ इस्तेमाल के लिए बॉल दिया गया है।
हैंडबैग
यह तीन हैंडबैग्स का कॉम्बो है। यह तीनों अलग-अलग कलर में हैं, जिसकी वजह से ये हर कलर के आउटफिट के साथ मैच करेंगे। सबसे बड़े वाले हैंडबैग में एक मेन कम्पार्टमेंट है, जिसमें टॉप पर जिप क्लोजर है। बाकी दोनों हैंडबैग स्लिंग स्टाइल में हैं। दोनों का इस्तेमाल आपकी मम्मी डेली के लिए कर सकती हैं।
ज्वैलरी
आप अपनी मां को ज्वैलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें कई आयटम्स ऐसे आए हैं, जिनमें मां लिखा हुआ है। यह आपके लिए सरप्राइज गिफ्ट होगा। इसमें आप ईयर रिंग, नेकलेस, फिंगर रिंग ले सकते हैं। यदि आपके पास ज्यादा बजट नहीं है तो आप इसे लाइट वेट में भी ले सकते हैं, जो आपके पॉकेट को शूट करेगा।
शाही पत्र पसंद कर रहे बच्चे
गिफ्ट गैलरी ऑनर शुभम शाक्य बताते हैं कि इस बार वॉइस मैसेज वाले गिफ्ट ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इनमें कार्ड, पिलो, टेडीवियर, डॉल आदि शामिल हैं। इनके प्राइज थोड़े ज्यादा हैं, लेकिन यह पहली पसंद बने हुए हैं। इसके साथ ही कोटेशन लिखा शाही पत्र भी पसंद किया जा रहा है, जो बच्चे अपनी मां को कोरियर कर रहे हैं। इनमें शहर में जेईई, नीट की तैयारी करने वाले छात्र ज्यादा हैं।
मदर गिफ्ट कॉम्बो
यह मदर गिफ्ट कॉम्बो के नाम से गिफ्ट गैलरी में आया है, जिसमें पिंक कलर का कुशन, कॉफी मग और ग्रीटिंग कार्ड शामिल है। हर घर में मां ही है जिसे आराम का समय नहीं मिलता। इसलिए यह कुशन हमेशा उनके पास रहेगा। ग्रीटिंग में अच्छा कोटेशन लिखा है, जो उनके दिल को छुएगा।
शुरू हुई खरीदारी, गोल्ड भी ले रहे लोग
गिफ्ट गैलरी ऑनर सौरभ शर्मा बताते हैं कि मदर डे को लेकर लोगों ने परचेजिंग शुरू कर दी है। इनमें गिफ्ट कॉम्बो, मसाजर, हैंडबैग, स्किन केयर रेंज, मेकअप रेंज, ज्वेलरी पसंद की जा रही हैं। कई तो अपनी मां को सरप्राइज गिफ्ट करने का प्लान कर चुके हैं।
टी मग
हर मां की पसंद चाय और कॉफी है। उसे वह सुकून के साथ डायनिंग टेबल में बैठकर पीती है। अपनी मां के लिए आप सेरेमिक मग ले सकते हैं, जो मां लिखे हुए मार्केट में आए हैं। इसमें कई डिजाइन अवेलेबल हैं। इस बार इसमें एक जूसर मग भी आया है, जो साइज में थोड़ा बड़ा है, लेकिन यह हाथ में लेने पर लाइट वेट है।
Published on:
11 May 2023 05:28 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
