
बोर्ड परीक्षा की तैयारी में 22 अफसर स्कूलों पर रखेंगे नजर, बनाया यह प्लान
ग्वालियर। माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं अगले महीने शुरू होने वाली है और इन परीक्षाओं की तैयारी ठीक से हो सके इसके लिए कलेक्टर ने जिले के 122 अधिकारियों को स्कूलों की पढ़ाई की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए है। आकांक्षा प्रोजेक्ट के तहत उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट न केवल परीक्षा परिणाम सुधारने में मदद करेगा बल्कि बच्चों के भविष्य के निर्माण में भी मददगार साबित होगा। करीब ढाई घंटे तक चली बैठक में कलेक्टर के अलावा एडीएम, एसडीएम और खंड स्तर के अधिकारी मौजूद थे।
सोमवार को सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई टीएल बैठक में कलेक्टर ने लंबित पड़े सीएम हेल्पलाइन के मामलों पर चर्चा की। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन का त्वरित निराकरण करें, ताकि पीडितों की समस्याओं को सुलझाया जा सके। उन्होंने एल वन के अधिकारियों को खास रूप से काम करने को कहा ताकि शिकायत आगे बढ़ सके समीक्षा प्रोजेक्ट। उन्होंने अधिकारियों को आगाह किया कि स्कूलों में जाकर पढ़ाई की निगरानी करें कि कोर्स पूरा हुआ या नहीं इस पर भी गौर करें। इसके लिए उन्होंने जिले में संचालित हायर सेकेंडरी व हाई स्कूलों के मान से 122 अधिकारियों को इस काम में सक्रिय रहने को कहा।
कोरोना वायरस पर भी किया मंथन
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ डीके शर्मा ने बैठक में बताया कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सबसे पहली सावधानी है कि हाथ न मिलाएं बीमारी की आशंका होने पर डॉक्टर से चेकअप कराएं और जांच कराएं बल्कि इससे घबराए नहीं। इस दौरान जल जीवन मिशन पर भी चर्चा हुई बैठक में कलेक्टर रोहित सिंह के अलावा अपर कलेक्टर विवेक रघुवंशी जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी धनंजय मिश्रा एसडीएम दतिया वीरेंद्र सिंह एसडीएम भान्डेर अशोक सिंह चौहान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी लोक निर्माण विभाग शिक्षा समेत लगभग सभी विभागों के शीर्ष अधिकारी और खंड स्तर के अधिकारी मौजूद थे।
Published on:
04 Feb 2020 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
