
एमपी और यूपी के वाहनों का नहीं लगेगा यहां टैक्स
ग्वालियर. मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के वाहन चालकों के लिए एक बड़ी खुशखबर है, उन्हें चित्रकूट आवाजाही करने पर टैक्स देना पड़ता था, लेकिन अब दोनों राज्यों को टैक्स में छूट दे दी गई है, इससे धार्मिक स्थल पर आवाजाही करने वाले श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलेगी, इसी के साथ अन्य वाहन चालकों को भी टैक्स में छूट मिलने से क्षेत्र का व्यापार व्यवसाय बढऩे के साथ विकास होगा।
धार्मिक स्थल चित्रकूट में अब मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश के वाहनों का टैक्स नहीं लगेगा। टैक्स में यह छूट दोनों राज्यों की सीमा के अंदर 10 किमी की परिधि में रहेगी। यह जानकारी परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा ने दी। उन्होंने बताया, चित्रकूट का आधा हिस्सा यूपी में और आधा हिस्सा मप्र में आता है। यहां दोनों राज्यों के अलावा दूरदराज से श्रद्धालु आते हैं। अभी दोनों राज्य अपने बॉर्डर पर चेकपोस्ट लगाकर यात्री बसों से टैक्स वसूलते हैं, लेकिन अब दोनों राज्यों ने वाहनों को टैक्स फ्री कर दिया है।
आपको बतादें कि हर साल मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालु चित्रकूट पहुंचते हैं, यहां आवाजाही करने वाले वाहनों को आरटीओ टैक्स देना पड़ता था, जिसका भार वाहन चालकों पर पड़ता था, अब यहां आवाजाही करने वाले वाहनों को टैक्स फ्री कर देने से वाहन चालकों पर टैक्स का भार कम हो जाएगा और उन्हें चित्रकूट में जगह-जगह तलाशी और बगैर टैक्स वाहन प्रवेश करने पर किसी प्रकार की कार्रवाई से भी परेशान नहीं होना पड़ेगा।
Published on:
04 Aug 2022 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
