16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंधिया स्कूल का बैंड करेगा पीएम का स्वागत, सिंगर नितिन मुकेश और मीत ब्रदर्स गाएंगे तराने

ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत स्पेशल स्क्रीनिंग फिल्म से की जाएगी, जिसमें मेहमान स्कूल के इतिहास से लेकर वर्तमान तक सबकुछ जान सकेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सिंधिया स्कूल का बैंड उनका स्वागत करेगा। इस समारोह में सिंधिया स्कूल के भूतपूर्व छात्र पार्श्व गायक नितिन मुकेश सहित मीत ब्रदर्स भी शामिल होंगे। मोदी स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के नवाचारों को यहां लगाई जाने वाली प्रदर्शनी के जरिए देखेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
band_gwl.png

सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत स्पेशल स्क्रीनिंग फिल्म से

ग्वालियर में सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह की शुरुआत स्पेशल स्क्रीनिंग फिल्म से की जाएगी, जिसमें मेहमान स्कूल के इतिहास से लेकर वर्तमान तक सबकुछ जान सकेंगे। समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर सिंधिया स्कूल का बैंड उनका स्वागत करेगा। इस समारोह में सिंधिया स्कूल के भूतपूर्व छात्र पार्श्व गायक नितिन मुकेश सहित मीत ब्रदर्स भी शामिल होंगे। मोदी स्कूल परिसर में विद्यार्थियों के नवाचारों को यहां लगाई जाने वाली प्रदर्शनी के जरिए देखेंगे।

माधव अवार्ड-2023 प्रदान करेंगे मोदी
21 अक्टूबर की शाम पांच बजे सिंधिया स्कूल बैंड पीएम को रिसीव करेगा, जिसके बाद पीएम प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। यहां से न्यू मल्टीपरपज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स की आधारशिला रखेंगे और सिंधिया स्कूल की परंपरा को दर्शाते हुए डाक टिकट का अनावरण करेंगे। पीएम इस दौरान माधव अवार्ड-2023 भी प्रदान करेंगे। समारोह में वर्ष भर अलग-अलग क्षेत्रों में स्कूल का नाम रोशन करने वाले छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।

डांस ड्रामा में 100 से अधिक छात्र देंगे प्रस्तुति
स्कूल में मुंबई की सुमित नागदेव डांस अकादमी की ओर से डांस ड्रामा की प्रस्तुति दी जाएगी, जिसमें 100 से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। 22 अक्टूबर को मीत ब्रदर्स की म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जाएगा।

ये भी रहेंगे मौजूद
सिंधिया स्कूल के स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, तकनीकी विज्ञान मंत्री डॉ.जितेंद्र सिंह, सिंधिया एजुकेशन सोसायटी के अध्यक्ष आरएस पवार भी मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर- एमपी में 30 प्रतिशत कम हो जाएगा स्कूल बस- वैन का किराया