22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Board Exam 2024: बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा टाइम टेबल जारी, ऐसे देखें एग्जाम डेटशीट

10वीं की 5 व 12वीं की 6 फरवरी से होंगी परीक्षाएं.......

2 min read
Google source verification
849734-board-exam.jpg

MP Board Exam

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव की मतगणना के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी तेजी से शुरू कर दी है। इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा हर दिन किसी न किसी स्कूल का औचक निरीक्षण किया जा रहा है, वहीं मंडल ने पैटर्न पेपर को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। हालांकि इस बार प्री बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं कराई जाएगी।

वहीं कई विद्यालयों में सिलेबस भी पूरा होना काफी मुश्किल लग रहा है। हालांकि डीइओ का दावा है कि समय से पूर्व करा दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के 90 परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल के 27983 व हायर सेकंडरी के 22330 विद्यार्थी सहित 50313 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। यह परीक्षाएं फरवरी से मार्च तक आयोजित की जाएंगी और परीक्षा का समय सुबह 9 से 12 बजे तक रखा गया है।

41 संवेदनशील व 6 अतिसंवेदनशील केंद्र

जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए 90 केंद्र बनाए गए हैं, इसमें 41 संवेदनशील, 6 अतिसंवेदनशील, 43 सामान्य परीक्षा और 8 केंद्र रिजर्व में रखे गए हैं। किसी परीक्षा केंद्र के परीक्षा के दौरान अव्यवस्थित होने पर रिजर्व में रखे 8 परीक्षा केंद्रों का उपयोग किया जाएगा और कमी मिलने पर केंद्रों को बदला भी जा सकता है। वहीं बीते वर्ष जिले में 92 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

कक्षा 12वीं का टाइम टेबल

06 फरवरी- हिन्दी

08 फरवरी- अंग्रेजी

10 फरवरी- ड्राइंग एंड डिजायनिंग

12 फरवरी- भौतिकी, अर्थशास्त्र, एनिमल हस्बैड्री, कला

13 फरवरी- मनोविज्ञान

15 फरवरी- बायोटेक्नालॉजी, गायन वादन

16 फरवरी- बायोलॉजी

17 फरवरी इन्फ्रास्मोटिक प्रैक्टिसेस

20 फरवरी- संस्कृत

21 फरवरी- रसायन शास्त्र, इतिहास, व्यवसाय अध्ययन शाला

22 फरवरी- समाजशास्त्र

27 फरवरी- मैथमेटिक्स

28 फरवरी- शारीरिक शिक्षा

29 फरवरी- राजनीति शास्त्र

02 मार्च- भूगोल, क्रॉप प्रोडेक्टशन एंड हर्टिकल्चर, शरीर रचना क्रिया

04 मार्च -कृषि, होम साइंस, बुक कीपिंग एंड एकाउंटेसी

05 मार्च- उर्दू, मराठी

कक्षा 12वीं का टाइम टेबल

05 फरवरी- हिन्दी

07 फरवरी- उर्दू

09 फरवरी- संस्कृत

13 फरवरी- गणित

15 फरवरी- मराठी, गुजराती

19 फरवरी- अंग्रेजी

22 फरवरी- विज्ञान

26 फरवरी- सामाजिक विज्ञान

जिन स्कूलों में सभी व्यवस्थाएं उन्हें बनाया परीक्षा केंद्र

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस बार बोर्ड परीक्षा में ऐसे स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया है। जहां स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे, फर्नीचर, पीने के पानी व टॉयलेट सहित सभी की पर्याप्त व्यवस्था हो और विद्यार्थियों को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।