20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Board Exam 2024: उत्तर की जगह छात्रों ने लिखी मनुहार, ‘सर! बीमार हूं, लिख नहीं पा रहा पास कर देना Please’

MP Board Exam 2024: मध्य प्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन जारी है। कॉपी चेक कर रहे टीचर्स को कई स्टूडेंट्स की कॉपी में रिक्वेस्ट नोट्स मिले हैं आप भी जानें स्टूडेंट्स की भावुक रिक्वेस्ट...

2 min read
Google source verification
mp_board_exams_2024.jpg

MP Board Exam 2024 student request in answer sheet : इन दिनों 10वीं-12वी बोर्ड परीक्षा (Board Exam 2024) की कॉपियां चेक करते समय शिक्षकों को मिल रहे हैं। ये नोट्स कॉपी (Answer Sheet) के पहले या फिर लास्ट पेज पर स्टूडेंट्स ने लिखे हैं। शहर के शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय शिंदे की छावनी में इन दिनों बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन चल रहा है। कॉपियां चेक रहे शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नोट्स में सबसे ज्यादा परिवार की निजी समस्या का तर्क देकर परीक्षार्थियों (Examinees) ने अच्छे नंबर देकर पास करने की रिक्वेस्ट लिखी है।

1.'सर, परीक्षा के एक दिन पहले बीमार हो गया था, पढ़ाई नहीं कर पाया, प्लीज आप मुझे पास कर दो।'

2. 'इस बार कठिन पेपर था, मुझे फेल मत करना, पासिंग नंबर दे देना...।'

3. 'माता-पिता की तबीयत अचानक से खराब हो गई थी, इसलिए पढ़ाई नहीं हुई, अच्छे नंबर दे देना।'

4. 'सर प्लीज मुझे फेल मत करना, पास कर दो..'

उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों ने बताया कि इस प्रकार के नोट्स से कॉपी चेकिंग से उन्हें प्रभाव नहीं पड़ता है। विद्यार्थियों ने जितना और जैसा लिखा है उसे उस हिसाब से ही नंबर दिए जा रहे हैं।

कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam 2024) में अधिकतर विद्यार्थियों ने परीक्षा के दौरान माता पिता और परिजन की बीमारी का तर्क दे रखा है। वहीं कुछ विद्यार्थी ने खुद की बीमारी होने की बात कही है। इसके अलावा कुछ विद्यार्थियों ने कठिन पेपर आने की वजह तो किसी ने परिवार में गमी का कारण बताकर मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों से छात्रों ने भावनात्मक अपील की है।

माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की ओर से शिंदे की छावनी कन्या उ. मा. विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। यहां सीसीटीवी कैमरे सहित कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के साथ 500 से अधिक शिक्षकों द्वार मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है। यहां करीब ढाई लाख कॉपियों की जांच की जानी थी, इसमें से एक लाख कॉपियां अभी जांची जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें : National Para Canoe Championships: भिण्ड के 9 खिलाड़ी टीम में चयनित, आज से भोपाल में प्रतियोगिता