
MP Board Exam 2024 student request in answer sheet : इन दिनों 10वीं-12वी बोर्ड परीक्षा (Board Exam 2024) की कॉपियां चेक करते समय शिक्षकों को मिल रहे हैं। ये नोट्स कॉपी (Answer Sheet) के पहले या फिर लास्ट पेज पर स्टूडेंट्स ने लिखे हैं। शहर के शासकीय कन्या उ. मा. विद्यालय शिंदे की छावनी में इन दिनों बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन चल रहा है। कॉपियां चेक रहे शिक्षकों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नोट्स में सबसे ज्यादा परिवार की निजी समस्या का तर्क देकर परीक्षार्थियों (Examinees) ने अच्छे नंबर देकर पास करने की रिक्वेस्ट लिखी है।
1.'सर, परीक्षा के एक दिन पहले बीमार हो गया था, पढ़ाई नहीं कर पाया, प्लीज आप मुझे पास कर दो।'
2. 'इस बार कठिन पेपर था, मुझे फेल मत करना, पासिंग नंबर दे देना...।'
3. 'माता-पिता की तबीयत अचानक से खराब हो गई थी, इसलिए पढ़ाई नहीं हुई, अच्छे नंबर दे देना।'
4. 'सर प्लीज मुझे फेल मत करना, पास कर दो..'
उत्तर पुस्तिका (Answer Sheet) का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों ने बताया कि इस प्रकार के नोट्स से कॉपी चेकिंग से उन्हें प्रभाव नहीं पड़ता है। विद्यार्थियों ने जितना और जैसा लिखा है उसे उस हिसाब से ही नंबर दिए जा रहे हैं।
कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा (MP Board Exam 2024) में अधिकतर विद्यार्थियों ने परीक्षा के दौरान माता पिता और परिजन की बीमारी का तर्क दे रखा है। वहीं कुछ विद्यार्थी ने खुद की बीमारी होने की बात कही है। इसके अलावा कुछ विद्यार्थियों ने कठिन पेपर आने की वजह तो किसी ने परिवार में गमी का कारण बताकर मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों से छात्रों ने भावनात्मक अपील की है।
माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) की ओर से शिंदे की छावनी कन्या उ. मा. विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। यहां सीसीटीवी कैमरे सहित कड़ी निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था के साथ 500 से अधिक शिक्षकों द्वार मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है। यहां करीब ढाई लाख कॉपियों की जांच की जानी थी, इसमें से एक लाख कॉपियां अभी जांची जा चुकी हैं।
Updated on:
18 Mar 2024 08:18 am
Published on:
18 Mar 2024 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
