
बड़ी खबर : मुख्यमंत्री शिवराज को लेकर संतों ने की कही ऐसी बात,राजनीति में आया उफान,भाजपा में हडक़ंप
ग्वालियर। मध्यप्रदेश बिलख रहा है। नर्मदा मां रो रही हैं। मां का सीना छलनी किया जा रहा है। गो माता बिलख रही है। ऐसे में अब संतों का केवल भोजन,भंडारा और भजन से काम नहीं चलेगा। हम ऐसी सरकार नहीं रहने देंगे जो धर्म विरोधी हो। ये बातें मंगलवार को पूर्व राज्यमंत्री कंप्यूटर बाबा ने यहां आयोजित ‘संतों के मन की बात’ कार्यक्रम में कही। विनय नगर में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए करीब दो हजार संत शामिल हुए। संतों को प्रदेश सरकार को उखड़ फेंकने की शपथ दिलाई गई।
कम्प्यूटर बाबा ने 13 अखाड़ों के महामंडलेश्वर,महंतों के साथ चारों मठों के शंकराचार्य का आह्वान करते हुए कहा कि ये धर्म विरोधी सरकार है, इसलिए इस बार बदलाव करना होगा। अब संत पांच साल अगली सरकार को देखेंगे। यदि वह भी संतों की हितैषी नहीं हुई तो उसे भी उखाड़ देंगे। उन्होंने कहा, इस सरकार में साधु-संतों की कुटिया तोड़ी गई।
मठ मंदिर हमारे हैं। उन्हें सरकारी किया जा रहा है। हमारे लिए पानी नहीं, बिजली नहीं, कोई योजना नहीं है। ऐसी सरकार नहीं रहने देंगे जो धर्म विरोध हो। इसके लिए एक लाख संत-महात्मा २३ नवंबर को जबलपुर में एकत्र होंगे। रोकडिय़ा सरकार के महंत विष्णु दास ने कहा कि जो सरकार संतों का अपमान करती है उसे सत्ता में रहने का हक नहीं है।
एक ग्लास पानी पीकर दिखा दें मोदी
निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर वैराग्यानंद ने कहा कि गंगा नालों की वजह से कानपुर तक आते-आते दूषित हो गई है। दिल्ली,आगरा में यमुना भी दूषित हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। वे इन नदियों का एक ग्लास पानी पीकर दिखा दें। उन्होंने चारों मठों के शंकराचार्य से धर्म की रक्षा के लिए आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अब माई के लाल का जवाब हम सभी को देना होगा।
सडक़ें निजी कंपनियों को बेच दी
जितेंद्रानंद सरस्वती ने कहा, पंद्रह साल में प्रदेश में तीन ही चीजें दिखी। व्यापमं घोटाला, डंपर घोटला और नर्मदा की रेत से नेताओं की कोठियां। सरकार ने प्रदेश की सडक़ें निजी कंपनी को बेच दी है। एक किमी सफर में 5 रुपए टोल टैक्स लिया जाता है।
आश्रम के लिए बिजली मिली न पानी
विदिशा से आए लखनानंद परमहंस ने कहा, इलाके में सबको योजना के तहत नल कनेक्शन फ्री में किए जा रहे थे लेकिन आश्रम में कनेक्शन नहीं दिया गया। जब कनेक्शन की बात कही तो वहां के अध्यक्ष ने कहा कि हनुमानजी वोट नहीं देते हैं।
भोजन व्यवस्था को लेकर संत हुए नाराज
कार्यक्रम से पहले भोजन व्यवस्था में व्यवधान होने पर संतों ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद सम्मेलन के दौरान कई संतों को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। उन्हें जमीन पर बैठाया गया। इस पर भी संतों ने नाराजगी जाहिर की।
संतों ने भरी हुंकार
संतों के सम्मेलन में सत्तारूढ़ पार्टी को उखाड़ फेंकने का किया आह्वान। प्रदेश भर के संत-महात्मा पहुंचे।
Published on:
31 Oct 2018 02:28 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
