17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp election 2018 : भाजपा के ये युवा प्रत्याशी सबसे अधिक उम्र के प्रत्याशी को दे रहे है टक्कर

mp election 2018 : भाजपा के ये युवा प्रत्याशी सबसे अधिक उम्र के प्रत्याशी को दे रहे है टक्कर

2 min read
Google source verification
mp election 2018

MP Election Live

ग्वालियर। राजनीति में उम्र कभी आड़े नहीं आती है। इस चुनाव में कई उम्रदराज नेता मैदान में ताल ठोक रहे हैं। मुरैना के भाजपा प्रत्याशी रुस्तम सिंह 73 वर्ष के हैं, ग्वालियर-चंबल अंचल के प्रत्याशियों में वह सबसे अधिक उम्र के हैं, जबकि दतिया जिले के भांडेर विधानसभा क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी रजनी प्रजापति सबसे कम उम्र की हैं, जो 28 वर्ष की हैं।

यह भी पढ़ें : mp election 2018 : सिंधिया के गढ़ में थोड़ी देर में पहुचेंगे मोदी,लाखों की संख्या में उमड़ी भीड़

एक-दो निर्दलीय भी हैं, जो उनके बराबर या एक साल छोटे हैं। प्रत्याशियों द्वारा फॉर्म भरते समय निर्वाचन आयोग को दिए गए शपथ पत्र में जो उम्र बताई है, उसे पत्रिका ने स्कैन किया।

यह भी पढ़ें : mp election 2018 : सडक़ पर उतरे पुलिस के 700 जवान,शहरवासी बोले अब क्या हुआ

ये प्रत्याशी साठ साल से ऊपर के
भाजपा : मुरैना के रुस्तम सिंह, ग्वालियर के जयभान सिंह पवैया, ग्वालियर दक्षिण के नारायण सिंह कुशवाह, भितरवार के अनूप मिश्रा,लहार के रसाल सिंह, शिवपुरी की यशोधरा राजे सिंधिया,श्योपुर के दुर्गालाल विजय।

यह भी पढ़ें : MP ELECTION 2018 : भाजपा ने इस बार सबसे कम उम्र के प्रत्याशी पर लगाया दाव,कांग्रेस में ये है फैक्टर

कांग्रेस : लहार के डॉ. गोविन्द सिंह, सुमावली के ऐंदल सिंह कंसाना,ग्वालियर पूर्व के मुन्नालाल गोयल, पिछोर के केपी सिंह दतिया के राजेन्द्र भारती, जौरा के बनवारी लाल शर्मा।

यह भी पढ़ें : MP ELECTION 2018 : मुद्दे पर आश्वासन की घुट्टी,समाधान नहीं

पचास और साठ साल के बीच के प्रत्याशी
भाजपा : दतिया के डॉ. नरोत्तम मिश्रा, पिछोर के प्रीतम लोधी, मेहगांव के राकेश शुक्ला, गोहद के लालसिंह आर्य, अटेर के अरविन्द भदौरिया, भिंड के राकेश चौधरी, जौरा के सूबेदार सिंह रजौधा।

कांग्रेस : भितरवार के लाखन सिंह यादव, विजयपुर के रामनिवास रावत।

यह भी पढ़ें : mp election 2018 : बसपा कार्यकर्ताओं पर भाजपाई ने किया हमला,ग्रामीणों में भगदड़

यह हैं युवा
भांडेर की भाजपा की रजनी प्रजापति, अटेर के कांग्रेस के हेमन्त कटारे, शिवपुरी के कांग्रेस के सिद्धार्थ लढ़ा।