
बड़ी खबर : विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगा बड़ा झटका,दिग्गज नेता की मौत
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव होने में अब केवल कुछ ही दिन शेष बचे हुए है लेकिन उससे पहले भाजपा को अब तक का सबसे बड़ा झटका लग गया है। जिससे उबरना भाजपा के लिए बड़ा ही मुश्किल है। ठीक चुनाव से पहले भाजपा के दिग्गज नेता की मौत हो गई। जिससे भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल देवगढ़ थाना क्षेत्र में डेढ़ सप्ताह पूर्व हमले में घायल भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल बागचीनी के अध्यक्ष केके व्यास की इलाज के दौरान नोयडा के एक निजी अस्पताल में अल सुबह तीन बजे मौत हो गई। विडंवना देखिए कि मुख्य आरोपी सहित आधा दर्जन आरोपी अभी भी फरार हैं।
सिर्फ दो आरोपी एक योजना के तहत दो दिन बाद थाने में सरेंडर हो चुके हैं। पुलिस ने अभी तक अन्य आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। विदित हो कि २६ अक्टूबर को के के व्यास अपनी गाड़ी से बिडंवा गांव से मुरैना जा रहा था।
सरमथुरा के पास आरोपी आनंद उर्फ तोता पुत्र रघुवीर सिकरवार, मोहकम पुत्र रघुवीर सिकरवार, भरत पुत्र मोहकम सिकरवार, माइदयालु सिंह, कुंती सिंह, चैना पुत्र राजेन्द्र सिरकवार, सागर पुत्र चतुरी सिकरवार दो अन्य निवासी देवगढ़ ने पहले उसकी गाड़ी में टक्कर दी फिर जान से मारने की नियत से गाड़ी के कांच फोडक़र बाहर खींच लिया और लाठी, सरिया से हमला कर मरणासन्न हालत में छोडक़र आरोपी फरार हो गए। यह सब पुलिस की मिली भगत से हुआ था।
परिजनों ने उस समय आरोप भी लगाया था कि उसको एक्सीडेंटल केस बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से सिर्फ हाथ, पैर व शरीर में चोट पहुंचाई गई। देवगढ़ पुलिस ने दूसरे दिन देहाती नालसी पर से आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट, डकैती, जीवन संकट डालने व बलवा की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी के के व्यास की जेब से ९३००० रुपए, पांच तोला बजनी जंजीर, छल्ला, दो अंगूठी, तीन मोबाइल, पर्स में रखे नौ हजार रुपए, चार एटीएम कार्ड, एक के्रडिट कार्ड, दो ब्लेंक चेक, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, वोटरकार्ड, गाड़ी की चाबी छीन कर ले गए।
यह भी पढ़ें : mp election 2018 : साहित्यकारों ने कविता से मतदाताओं को किया जागरुक
इस मामले में थाना प्रभारी विकास सिंह तोमर की पुलिस अधीक्षक मुरैना, निर्वाचन अधिकारी भोपाल, डीजीपी तक शिकायत हुई। फिलहाल पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक विकास तोमर को हटाकर सीनियर उप निरीक्षक एन के शर्मा को अस्थायी तौर पर प्रभारी बनाया गया है। प्रभारी शर्मा के अनुसार आरोपियों के घरों पर ताले पड़े हंै, आरोपी फरार हैं, उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Published on:
09 Nov 2018 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
