20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp election 2018 : भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली रद्द,नहीं ली थी परमिशन

mp election 2018 : भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली रद्द,नहीं ली थी परमिशन

2 min read
Google source verification
mp election 2018

mp election 2018 : भाजपा युवा मोर्चा की बाइक रैली रद्द,नहीं ली थी परमिशन

ग्वालियर। भाजपा युवा मोर्चा द्वारा शनिवार को निकाली जाने वाली रैली रद्द हो गई, अब यह रैली २६ नवंबर को निकलेगी। रैली के रद्द होने की वजह भाजपा नेताओं द्वारा परमिशन न लेना बताया जा रहा है। संगठन सूत्रों का कहना है कि युवाओं को जोडऩे के उद्देश्य से निकाली जा रही रैली का कार्यक्रम चार दिन पहले तय हो गया था, इसके बाद भी भाजपा चुनाव प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने परमिशन नहीं ली।

स्टेशन चौराहे पर रैली के लिए इकट्ठा हुए युवा पार्टी नेताओं को कोसते हुए वापस चले गए। विधानसभा चुनाव के दौरान शहरी क्षेत्र के युवाओं को जोडऩे के लिए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय की मौजूदगी में बाइक रैली निकालना तय किया गया था। इसके लिए युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विवेक चौहान को युवाओं को इकट्ठा करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

70 से अधिक बाइक
शनिवार को युवा निर्धारित समय पर महाराजा मानसिंह चौराहे के समीप इकट्ठे हो गए। सूत्र बताते हैं कि युवाओं की ७० से अधिक बाइक में पड़ाव पेट्रोल पंप से २-२ लीटर पेट्रोल भी डलवाया गया, लेकिन रैली शुरू होने से ऐन पहले किसी ने बताया कि इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमति नहीं ली गई है। सूचना आते ही वहां मौजूद राकेश जादौन ने परमिशन आदि लेने की जिम्मेदारी संभाल रहे भाजपा नेता चंद्रप्रकाश गुप्ता से बात की और युवाओं को रोक दिया। इसके बाद मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष पांडेय भी स्थल से चले गए।

जीत के लिए कसी कमर
प्रदेश में सभी विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को जिताने के लिए हम संकल्प लेकर कमर कस चुके हैं। युवाओं की टीम प्रत्येक विधानसभा सीट पर मेहनत कर रहे हैं। यह बात युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडेय ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान सवालों के जवाब देते हुए कही। इस दौरान मोर्चा को टिकट न देने को लेकर उन्होंने कहा कि एेसा नहीं है, जो युवा चुनाव मैदान में हैं, वे सभी युवा मोर्चा के हैं। संगठन में किसी भी प्रकार की विसंगति नहीं है।