
mp mla
ग्वालियर। बहुप्रतीक्षित अग्रवाल समाज के खुले अधिवेशन में राजनीतिक ताकत प्राप्त करने के लिए सभी ने एकजुटता का संकल्प लिया। वहीं मंच से इस आयोजन के मुख्य सूत्रधार और केएस के चेयरमैन रमेशचंद्र गर्ग ने मुरैना से समाज के लोगों को टिकट न देने पर भाजपा और कांग्रेस दोनों का विरोध किया जाएगा। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष, जिला अग्रवाल महासभा के संरक्षक व केएस के चेयरमैन रमेशचंद्र गर्ग ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मुख्य राष्ट्रीय दलों ने समाज को महत्व नहीं दिया तो चुनाव में खुला विरोध किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि हम किसी को यदि जिता नहीं सकते तो हरवा तो सकते हैं। अधिवेशन में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. सुशील गुप्ता अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन व राज्यसभा सदस्य शामिल हुए। अध्यक्षता मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष गोविंद गोयल ने की। चेयरमैन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन प्रदीप मित्तल बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। समाज की एकजुटता पर गर्ग ने कहा कि २० प्रतिशत लोग गरीब हैं।
समाज के लोग सालभर में धार्मिक व सामाजिक कार्यों पर मोटा पैसा खर्च करते हैं वे १० प्रतिशत गरीबों के नाम पर भी एकत्र करें। वहीं अपने उद्योगों में भी उन्हें नौकरी में महत्व प्रदान करें। बहुत से समाजों को सरकार से एक रुपए किलो गेहंू व दो रुपए में चावल मिल जाता है, लेकिन हमारे समाज के गरीबोंं की मदद हमें ही करनी पड़ेगी।अधिवेशन में आप के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष रामदास अग्रवाल, कार्यकारी सियाराम अग्रवाल, पूर्व विधायक रमेशचंद्र अग्रवाल, जिला इकाई के अध्यक्ष राकेश गर्ग, मुरैना अध्यक्ष गिर्राज किशोर सिंघल, सभापति अनिल गोयल, जौरा नप अध्यक्ष ऊषा सिंघल, कैलारस से अंजनाबृजेश बंसल मंच पर मौजूद रहे।
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन प्रदीप मित्तल ने कहा कि हम १९९४ से रमेश गर्ग से जुड़े हैं। वे न केवल जुझारू और हिम्मत वाले हैं, बल्कि समाज के हित में हमेशा काम करने को तैयार रहते हैं। इससे पहले जिला अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष राकेश गर्ग, नप जौरा की अध्यक्ष उषा सिंघल, सेंवढ़ा विधायक प्रदीप अग्रवाल, खेरागढ़ विधायक महेश गोयल सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि राजनीतिक दल 65 साल से हमारे समाज की उपेक्षा कर रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन सीए श्याम गोयल व प्रकाश अग्रवाल ने किया।
स्वास्थ्य मंत्री का सीधा हमला
रमेशचंद्र गर्ग ने खुले मंच से मुरैना विधायक और मप्र शासन में स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह पर नाम लिए बिना हमला बोला। गर्ग ने कहा कि २००३ में हमने खुली मदद की,लेकिन मंत्री बनने के बाद गुंडागर्दी बढ़ी। बानमोर में हमारे मंगल भाई का कारखाना था, वहां संजू नामक व्यक्ति परेशान करता था। हमने मंत्री से कहा,पर नहीं सुनी गई। सीधे संजू को फोन लगाया तो वह चार बंदूक वाले लेकर आ गया। हमने कहा कि मंत्री से शिकायत करेंगे,लेकिन असर नहीं हुआ।अंत में मंगल को २५ हजार रुपए महीने देने पड़े। जब जौरा रोड पर अग्रवाल पेट्रोल पंप के संचालक का मर्डर हुआ तो हमने कहा कि यदि राजनीतिक हस्तक्षेप न हो तो ४८ घंटे में बदमाश का एनकाउंटर हो जाएगा। दूसरे ही दिन मंत्री का बयान आया कि टैक्स चोरों को ऐसे नहीं बोलना चाहिए।
हम समाज को टिकट देने को तैयार
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने कहा कि समाज में एकजुटता का अभाव है। एकजुट होकर नाम दें, हम टिकट देंगे। मुरैना से हम रमेशचंद्र गर्ग को लोकसभा का टिकट देने को तैयार हैं। अग्रवाल समाज का हित साधने वाली पार्टी आप है। उसने राज्यसभा में तीन में से दो सांसद इसी समाज से दिए। विधानसभा चुनाव में भी पर्याप्त टिकट दिए और सात सदस्योंंं के मंत्रिमंडल में पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया।
मंत्री ने कहा कि समाज में हमारी बढ़ती पैठ से बौखलाहट
अग्रवाल समाज के खुले अधिवेशन में मंच से साधे गए निशाने की हलचल स्वास्थ्य मंत्री तक पहुंची। उन्होंने इस मुद्दे पर कहा कि निरंतर विकास कार्यों और वैश्य वर्ग में हमारी बढ़ती पैठ से बौखलाकर ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं। हम किसी अपराधी का समर्थन नहीं करते। क्योंकि अपराधी की कोई कौम नहीं होती।
केंद्र सरकार व्यापारियों का कारोबार चौपट करने पर आमादा
अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन व राज्यसभा सदस्य डॉ. सुशील गुप्ता ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के अलावा कई ऐसी नीतियां बनाई गईं जिनसे व्यापारियों और उद्योगपतियों को काम करना मुश्किल हो रहा है। जबकि हमारा समाज सर्वाधिक टैक्स देता है। इसके बावजूद राजनीतिक उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि कोई भी दल बुरा नहीं है, लेकिन उसका नेतृत्व करने वाले गलत लोग आ जाते हैं तो देश का नुकसान होता है। इसलिए अग्रवाल समाज को अब संगठित होकर अपनी आवाज बुलंद करनी होगी।
मजबूत नाम दें हम दिलाएंगे टिकट, खुद भी जीतकर आएंगे
मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष व कांग्रेस के प्रदेश कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल ने कहा कि जब तक हम संगठित नहीं होंगे, उपेक्षा होती रहेगी। हालांकि हमारे दल ने ग्वालियर में दो टिकट दिए थे। विधायक भी बने। अब संगठित होकर मजबूत उम्मीदवारों के नाम दो, हम पार्टी में टिकट दिलाएंगे। खुद भी जीतकर आएंगे और मंत्री बनेंगे।
Published on:
17 Sept 2018 11:12 am

बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
