25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: केंद्रीय मंत्री का बेटा चना रेवड़ी की तरह मांग रहा करोड़ों रुपए, विपक्ष नेता होता तो अब तक ईडी घर पहुंच जाती- सुरेंद्र राजपूत

कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि वीडियो के लेनदेन की जांच ईडी, सीबीआई व आयकर से होना चाहिए, रुपया कनाडा से आया है, यह रुपया खालिस्तानियों का हो सकता है, इसलिए मामला आंतकवाद से भी जुड़ा हो सकता है...

2 min read
Google source verification
congress_war_on_bjp.jpg

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे देवेंद्र तोमर के कथित वायरल वीडियो पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री का बेटा करोड़ों रुपए ऐसे मांग व ले रहा है, जैसे कोई रेवड़ी चना लेता है। यदि किसी विपक्ष के नेता के बेटे का वीडियो वायरल होता तो ईडी, सीबीआई व आयकर उनके घर तक पहुंच जाता है, लेकिन वीडियो वायरल हुए 24 घंटे हो गए, लेकिन किसी भाजपाई ने इसकी सच्चाई जानने के बारे में नहीं कहा। उन्होंने कहा कि लेनदेन कनाडा से हो रहा है। इस देश से वीजा देने के संबंध नहीं हैं, लेकिन केंद्रीय मंत्री का बेटा करोड़ों रुपए का लेनदेन कर रहा। यह खालिस्तानियों का रुपया भी हो सकता है। मामला आतंकवाद से जुड़ा भी हो सकता है। यह देश के लिए काफी शर्मनाक है। इसमें प्रधानमंत्री को सीधा संज्ञान लेकर मंत्री से इस्तीफा लेते हुए जांच करानी चाहिए।

राजपूत सोमवार को एक पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे और इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से उन्होंने गंभीर आरोप लगाए हैं। इसमें नाराज भाजपा, शिवराज भाजपा व महाराज भाजपा में से एक ने यह वीडियो जारी किया है। हमें तो सिर्फ वीडियो की वार्ता के संबंध में ही जानकारी है। यदि जांच होती है तो एक बड़ा सच सामने आएगा। देवेंद्र तोमर बिचौलिए से अलग-अलग बैंक खाते मांगते दिख रहे हैं। 2014 से 2019 के बीच केंद्रीय इस्पात मंत्री रहे हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुमा आचार्य, प्रदेश प्रवक्ता धमेंद्र शर्मा मौजूद थे।

यह आरोप भी लगाए

- राजपूत ने आरोप लगाया है कि देवेंद्र तोमर व बिचौलिए के बीच हुई बातचीत में एक पार्सल का भी जिक्र हो रहा है। जिसको दिल्ली एयरपोर्ट पर देवेेंद्र तोमर की पत्नी को पहुंचाया गया है।

- आरबीआई के रिटायर्ड कमिश्नर के माध्यम से 100 करोड़ के लेनदेन की बात हो रही है। हरप्रीत गिल और डीएचएल नाम की फर्म संचालक से लेने की बात हो रही है।

- करीब 139 करोड़ के लेनदेन का वीडियो मेंं जिक्र है। लखनऊ में बुल्डोजर सरकार है। इसलिए उत्तर प्रदेश से लेनदेन किया जा रहा है, जिससे ये सुरक्षित रहे।

- राजपूत ने केंद्रीय चुनाव आयोग से भी मांग की है कि चुनाव के बीच में यह वीडियो आया है। वह खुद संज्ञान लेकर इस वीडियो की जांच ईडी से करवाएं।

कूटरचित वीडियो, मेरे खिलाफ साजिश

मुरैना. देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, फरियादी ने बताया, तथाकथित वायरल वीडियो में मेरे द्वारा करोड़ों का लेनदेन बताकर दुष्प्रचारित किया जा रहा है। कूटरचित वीडियो में एडिटिंग कर मेरे विरुद्ध साजिश की जा रही है। नकारात्मक माहौल बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :MP Election 2023: भाजपा का आरोप 'विकास के नाम पर अवैध वसूली और भ्रष्टाचार बढ़ा, पांच साल विधायक दिखाई नहीं दिए'
ये भी पढ़ें :mp election 2023 राजगढ़ के 41 प्रत्याशियों में से सिर्फ 18 ने जमा कराया खर्च का ब्योरा