22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: वोटर इन्फोरमेशन स्लिप पर मतादाता का नाम, फोटो की जगह क्यूआर कोड, स्कैन करते ही मिलेगी सारी जानकारी

मतदान के सात दिन पहले मतदाताओं के घर वोटर इन्फोरमेशन स्लिप पहुंचेगी। इस बार स्लिप पर क्यूआर कोड प्रकाशित किया गया है। इसको स्कैन करने पर वोटर आईडी, मतदान केंद्र सहित अन्य जानकारी मिल जाएगी...

less than 1 minute read
Google source verification
mp_assembly_election_qr_code_on_voter_id_card.jpg

मतदान के सात दिन पहले मतदाताओं के घर वोटर इन्फोरमेशन स्लिप पहुंचेगी। इस बार स्लिप पर क्यूआर कोड प्रकाशित किया गया है। इसको स्कैन करने पर वोटर आईडी, मतदान केंद्र सहित अन्य जानकारी मिल जाएगी। जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। वैसे स्लिप पर भी सभी जानकारी प्रकाशित की है। निर्वाचन कार्यालय ने जिले के मतदाताओं को मिलने वाली स्लिप को प्रकाशन के लिए भेज दिया है। इसका एक फॉरमेट निर्धारित किया गया है। इस बार स्लिप से मतदाता का फोटो हटा दिया है, उसकी जगह क्यूआर कोड प्रकाशित होकर आएगा। स्लिप छपने के बाद मतदाता के यहां पहुंचना शुरू हो जाएगी। मतदान तारीख के सात दिन पहले यह घर पर पहुंच जाएगी। निर्वाचन के कर्मचारी इसे देने घर आएंगे।

स्लिप पर यह रहेगी जानकारी
- स्लिप पर मतादाता का नाम
- फोटो की जगह क्यूआर कोड
- मतदान केंद्र की जानकारी
- वोटर लिस्ट में नाम कौन से नंबर पर है।
- स्लिप व क्यूआर कोड से जानकारी मिल सकेगी।
- वोटर पर्ची की जगह इस बार स्लिप को लाया गया है। ताकि फर्जी मतदान न हो सके।