3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP Election 2023: परिवहन विभाग के चैक पोस्ट पर मामा टैक्स की वसूली, इससे विधायक खरीदे, जनता का सामान महंंगा हुआ- पूर्व केंद्रीय मंत्री

हर साल पांच हजार करोड़ रुपए का अवैध मामा टैक्स की वसूली...

2 min read
Google source verification
former_union_minister_pradeep_jain.jpg

कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन (आदित्य) ने परिवहन विभाग के चैक पोस्ट पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कहा कि हर दिन 15 करोड़ का मामा टैक्स वसूल किया जा रहा है। सालभर में पांच हजार करोड़ रुपए की वसूली होती है। इस रुपए से विधायक खरीदे जाते हैं। अपने कार्यालय बनवाते हैं। ट्रकों से होने वाली अवैध वसूली के कारण लोगों के रोजमर्रा का सामान महंगा हो गया है। मामा टैक्स की वजह से जनता पर पांच हजार करोड़ का बोझ आया है। जैन ने यह आरोप एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए हैं। उन्होंने ईडी, सीबीआई व आयकर को लेकर कहा कि भाजपा का युवा मोर्चा है, वैसे ही तीनों एजेंसियों का नाम बदल देना चाहिए। मध्य प्रदेश में घोटलों की भरमार है, लेकिन यहां के नेता एजेंसियों को नजर नहीं आते हैं। केंद्रीय कृषि मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों के खिलाफ काला कानून लेकर आए। जब किसान मारे गए। अब वह अपनी गाड़ी से किसानों को रौंद रहे हैं। प्रदेश का किसान आत्महत्या कर रहा है, लेकिन कृषि मंत्री को ये नहीं दिख रहा है। इनके मंत्रियों ने उल्टा किसानों को ही भला बुरा कहा है। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत व अनुमा आचार्य सहित आदि मौजूद थे।

ये आरोप भी लगाए
- चाहे ट्रक भरा हो या खाली वह 1500 रुपए देकर ही चैक पोस्ट से निकल सकता है।
- भाजपा के लिए गाय एक राजनीति का विषय है, उन्हें इसकी हालत से कोई लेना देना नहीं है। गाय की मौत होने के बाद उसे घसीटते हुए ले जाया जाता है।
- भाजपा की सरकार लापरवाही, गैर जिम्मेदारी, वसूली व भ्रष्टाचार व अंहकार से भरी है।

ये भी पढ़ें : MP Election 2023 : आखिरी दिन 70 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन, बसपा सहित क्षेत्रीय पार्टी के उम्मीदवारों की रही भीड़, आज जांच, 2 को होगी वापसी
ये भी पढ़ें : mp election 2023 शाह की लेट क्लास, बोले, 'रूठों को मनाने की जरूरत नहीं, जिसने फॉर्म भर दिए उसे वापस कराने में जुटो'