
विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजों के पहले बालाघाट के डाक मतपत्र का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी ग्वालियर में अलर्ट हो गए हैं। मंगलवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश चंदेल पार्टी प्रतिनिधियों के साथ कोषालय पहुंच गए। प्रतिनिधियों के सामने कोषालय का मालखाना खोला गया और डाक मतपत्र की पेटियां बताईं गईं। साथ ही सुरक्षा इंतजाम की भी जानकारी दी गई। इसके अलावा कलेक्टर ने प्रतिनिधियों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहा कि मतगणना की गति हम धीमी रखेंगे। प्रत्याशियों के प्रश्नों का जवाब देने के बाद ही अगले राउंड की ओर बढ़ेंगे।
दरअसल डाक मतपत्रों की गड़बड़ी की आशंका जताई जा रही है। कांग्रेस के प्रत्याशियों ने डाक मतपत्र में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए चुनाव आयोग को शिकायत की है। साथ ही निगरानी के लिए कोषालय के बाहर बिस्तर लगा लिए हैं। इसी बीच बालाघाट का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें डाक मतपत्र के साथ छेड़छाड़ नजर आ रही थी। इस वीडियो से कांग्रेस की शिकायतों को बल मिल गया है। इसके चलते कलेक्टर ने रिटर्निंग ऑफिसर व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ कोषालय के मालखाने का निरीक्षण किया। कोषालय सीसीटीवी की निगरानी में है। गार्ड रूम भी बताया। सीसीटीवी की स्क्रीन बाहर लगा दी, जिसके माध्यम से कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता 24 घंटे निगरानी रखे हुए हैं।
21 टेबलों पर होगी डाक मत पत्रों की गिनती
कलेक्टर ने बताया कि जिले के सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों में डाक मत पत्रों की गिनती के लिए कुल 21 टेबल लगाई जाएंगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण में 2 टेबल, ग्वालियर में 5 टेबल, ग्वालियर पूर्व में 6, ग्वालियर दक्षिण में 4, भितरवार में 2 एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा (अजा) में डाक मत पत्रों की गिनती के लिए 2 टेबल लगाई जाएंगी। हर गणना टेबल पर एक सहायक रिटर्निंग अधिकारी, एक माइक्रो ऑब्जर्वर, एक गणना पर्यवेक्षक व दो गणना सहायक तैनात किए जाएंगी। ग्वालियर पूर्व में अधिक वोट हैं, इस कारण यहां अधिक टेबल लगाई गई हैं।
Updated on:
29 Nov 2023 07:51 am
Published on:
29 Nov 2023 07:50 am
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
