26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

MP ELECTION 2018: पवैया, सिकरवार, लाखन ने दाखिल किए पर्चे, नारायण सिंह 3 मिनट देर से पहुंचने के कारण नहीं भर पाए फॉर्म

MP ELECTION 2018: पवैया, सिकरवार, लाखन ने दाखिल किए पर्चे, नारायण सिंह 3 मिनट देर से पहुंचने के कारण नहीं भर पाए फॉर्म

2 min read
Google source verification
nomination file in gwalior

MP ELECTION 2018: पवैया, सिकरवार, लाखन ने दाखिल किए पर्चे, नारायण सिंह 3 मिनट देर से पहुंचने के कारण नहीं भर पाए फॉर्म

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया में सोमवार को तेजी आ गई। भाजपा और कांग्रेस के कई प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे और पर्चे दाखिल किए, इनमें ग्वालियर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, ग्वालियर पूर्व से भाजपा प्रत्याशी सतीश सिकरवार और भितरवार विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लाखन सिंह ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए। ग्वालियर दक्षिण से भाजपा प्रत्याशी नवकरणीय ऊर्जा मंत्री नारायण सिंह कुशवार तीन बजे के बाद पहुंचने के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके। वह दूसरे दिन आने की कहकर वापस चले गए।


























ग्वालियर पूर्व विधानसभासतीश सिंह सिकरवारपार्षद, भाजपा प्रत्याशी

दोपहर 2.50 बजे निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में पहुंचे। इससे पहले उन्होंने अचलेश्वर महादेव पर पूजा-अर्चना की। नामांकन के लिए आने से पहले उनके सहयोगी आवश्यक दस्तावेज लेकर निर्वाचन अधिकारी के पास पहुंच गए थे, उनके साथ साडा अध्यक्ष राकेश जादौन सहित नेता मौजूद थे।
पत्नी से ज्यादा संपत्ति









सतीश सिकरवार
वार्षिक कुल आय-6,61,682 रुपए
हथियार: रिवाल्वर, 12 व 315 बोर रायफल
प्लॉट : जौरा में 2800 वर्गफीट का प्लॉट
कुल संपत्ति 42 लाख रुपए

पत्नी शोभा सिकरवार
200 ग्राम सोना, कीमत 6.40 लाख रुपए
वार्ड-60 में 1 हजार वर्गफीट का प्लॉट कीमत 4.50 लाख रुपए
कुल संपत्ति: 15 लाख रुपए























ग्वालियर विधानसभाजयभान सिंह पवैयाउच्च शिक्षा मंत्री, भाजपा प्रत्याशी


दोपहर 12.45 बजे कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में पहुंचे और नामांकन भरा। नामांकन पत्र भरने के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने पिता का आशीर्वाद लिया फिर गाय की पूजा की एवं संकट मोचन हनुमान मंदिर पहुंचकर मत्था टेका। इसके बाद वे अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए।









चल से ज्यादा अचल संपत्ति
जयभानसिंह पवैया
वार्षिक कुल आय-17,92,835 रुपए
हथियार: एक रिवाल्वर, एक रायफल
नकदी : 10 लाख 800 रुपए
अचल संपत्ति : 75,61,102 रुपए
कुल संपत्ति 50,24,290 रुपए
पत्नी माया सिंह
12 तोला सोना, चांदी 500 ग्राम
अचल संपत्ति : 29.50 लाख
कुल संपत्ति: 20,97,938























भितरवार विधानसभालाखन सिंह यादव

भितरवार विधायक, कांग्रेस प्रत्याशी




सुबह 11.45 बजे कलेक्ट्रेट स्थित निर्वाचन अधिकारी कक्ष में पहुंचे और नामांकन पत्र भरा। इस दौरान ट्रैजरी से संबंधित कुछ दस्तावेजों में आशंका होने पर निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर उन्होंने ट्रैजरी जाकर खमियां दूर कराईं। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अशोक सिंह सहित अन्य नेता मौजूद थे।









करोड़पति हैं लाखन लाखन सिंह यादव
वार्षिक कुल आय-5,51,400 रुपए
हथियार: रिवाल्वर एक, एक रायफल
अचल संपत्ति : 70 लाख रुपए
नकद रुपए : 3.40 लाख
कुल संपत्ति 1.11 करोड़ रुपए
पत्नी शारदा यादव
450 ग्राम सोना, 4.25 लाख की एफडी
वार्षिक आय : 2.75 लाख रुपए
कुल संपत्ति: 38.85 लाख रुपए