
mp election result 2018: 71 प्रत्याशी नहीं बचा पाए थे 2013 के चुनाव में अपनी जमानत, सिटिंग MLA की हुई थी जमानत जब्त
ग्वालियर। विधानसभा चुनाव का परिणाम 11 दिसंबर को ईवीएम से बाहर निकलेगा। कौन जीतेगा, कौन हारेगा, इसे लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थक गुणा-भाग लगा रहे हैं। कौन जमानत बचा पाएगा, कौन नहीं, इसे लेकर भी खूब माथा-पच्ची हो रही है। 2013 के विधानसभा चुनाव में जिले में 84 प्रत्याशियों में से 71 अपनी जमानत नहीं बचा पाए थे, जिनमें कई दिग्गज भी शामिल थे। जिले में सभी सीटों पर बसपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई थी। अधिकतर सीटों पर केवल जीतने वाले और निकटतम प्रतिद्वंद्वी ही जमानत बचा पाए थे। इस बार 89 प्रत्याशी मैदान में हैं, देखना है कितने अपनी जमानत बचाने में कामयाब होते हैं।
ग्वालियर विधानसभा
यहां पिछले चुनाव में 16 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें से 14 की जमानत जब्त हो गई थी। जीतने वाले भाजपा के प्रत्याशी जयभानसिंह पवैया के अलावा केवल कांग्रेस प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर की ही जमानत बची थी। यह दोनों इस चुनाव में आमने- सामने हैं।
mp election result 2018: बीबी-बच्चे छोड़ EVM की सुरक्षा में रतजगा कर रहे कांग्रेसी, मतगणना के लिए प्रशासन ने कसी कमर
ग्वालियर ग्रामीण
यहां 2013 में 15 प्रत्याशी चुनाव लड़े थे, जिनमें 13 की जमानत जब्त हो गई थी। उनमें बसपा के प्रत्याशी मदन कुशवाह भी शामिल थे, जबकि वह उस समय सिटिंग एमएलए थे। मदन इस चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी हैं। यहां से जीतने वाले भाजपा के भारत सिंह कुशवाह के अलावा निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी रामसेवक बाबूजी की ही जमानत बची थी। भारत इस चुनाव में फिर मैदान में हैं।
MP Election result 2018: भाजपा-कांग्रेस ने तैयार की भीतरघातियों की सूची, ये रहे धोखेबाजों के नाम, पढि़ए पूरी खबर
ग्वालियर पूर्व
यहां से 2013 में 14 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से विधायक चुनीं गईं मायासिंह के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी मुन्नालाल गोयल केवल अपनी जमानत बचा पाए थे। बाकी 12 की जब्त हो गई थी। गोयल इस बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी हैं।
ग्वालियर दक्षिण
यहां 2013 में 11 उम्मीदवार थे, इनमें से भाजपा प्रत्याशी नारायणसिंह के अलावा केवल कांग्रेस के रमेश अग्रवाल जमानत बचा पाए। बाकी 9 की जमानत जब्त हो गई।
mp election result 2018: वोटिंग प्रतिशत उड़ा रहा प्रत्याशियों के नींद, निकाल रहे जीत-हार का अंतर
भितरवार
यहां पिछले चुनाव में 19 प्रत्याशी थे। उनमें से विधायक चुने गए कांग्रेस के लाखनसिंह के अलावा भाजपा प्रत्याशी अनूप मिश्रा और भाजपा के बागी प्रत्याशी बृजेन्द्र तिवारी को छोडकऱ बाकी 16 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी। इस चुनाव में अनूप मिश्रा और लाखनसिंह पुन: मैदान में हैं।
डबरा: यहां 2013 में 9 प्रत्याशी थे, जिनमें 7 की जमानत जब्त हो गई थी। विधायक चुनी गई कांग्रेस की इमरती देवी के अलावा निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुरेश राजे की जमानत बची थी। इमरती देवी इस बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी हैं।
Published on:
03 Dec 2018 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
