ग्वालियर

MP Election 2023: जिन मतदाताओं के पास नहीं पहुंची सकी पर्ची, 13 और 14 नवंबर को आपको मिल जाएगी पर्ची

निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूचना पर्ची के वितरण के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है...

less than 1 minute read
mp election 2023

निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता सूचना पर्ची के वितरण के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है। अब 13 व 14 नवम्बर को भी मतदाता पर्चियां वितरित की जा सकेंगी। पहले इसके लिए 12 नवम्बर अंतिम तिथि निर्धारित थी। बड़ी संख्या में मतदाताओं तक पर्ची नहीं पहुंच सकी है। इस पर्ची पर मतदाता के बूथ की जानकारी लिखी हुई है।

मतदाता सूचना पर्ची के वितरण के लिए जिले से समय बढ़ाने की मांग की गई थी। इस आधार पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा मतदाता पर्ची वितरण के लिए समय बढ़ाया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बढ़ी हुई अवधि का लाभ उठाकर शतप्रतिशत मतदाताओं तक मतदाता सूचना पर्ची पहुंचाने के निर्देश रिटर्निंग अधिकारियों सहित सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने मतदाता पर्चियां वितरित कर रहे सभी बीएलओ को भी आगाह किया है कि वे अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर संबंधित मतदाताओं को बढ़ी हुई अवधि के भीतर मतदाता पर्चियों का वितरण सुनिश्चित करें। वहीं दूसरी ओर कलेक्टर ने शुक्रवार को मतदाता वितरण पर्ची के कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि सभी लोगों तक पर्ची नहीं पहुंची है। इसके अलावा मतदाताओं से वोट डालने की अपील की गई।

ये भी पढ़ें :MP Election 2023: विजयपुर सीट पर कम रहता है हार-जीत का अंतर
ये भी पढ़ें : mp election 2023 चेहरे वही, मुद्दे भी पुराने... मतदाता का मौन, त्रिकोणीय संघर्ष में फंसा चुनाव

Updated on:
13 Nov 2023 09:25 am
Published on:
13 Nov 2023 09:22 am
Also Read
View All

अगली खबर