MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में कलेक्टर रूचिका चौहान ने 30 जुलाई को सभी स्कूलों और आंगनबाड़ियों की छुट्टी घोषित कर दी है।
MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में लगातार हो रही अत्यधिक बारिश के कारण सभी स्कूलों व आंगनबाड़ियों में 30 जुलाई को अवकाश 30 जुलाई को ग्वालियर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में संचालित सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में प्ले ग्रुप व पहली कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक बच्चों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।
इसी तरह जिले की सभी आंगनबाड़ी केन्द्रो में भी बच्चों के लिए छुट्टी रखने का निर्णय लिया गया है। कलेक्टर रुचिका चौहान द्वारा इस आदेश का पालन कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला-बाल विकास को दिया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के समस्त शासकीय और अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों, प्रधानाध्यापकों व स्कूल संचालकों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के लिए आदेशित कर दिया है। उन्होंने सभी स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए छुट्टी रखने के निर्देश दिए हैं। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों के लिए छुट्टी सुनिश्चित कराने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास व परियोजना अधिकारियों को दिए गए हैं।