30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्वालियर में चार कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत, सीएम ने किया सहायता राशि का ऐलान

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को एक कार ने टक्कर मार दी। सीएम डॉ मोहन यादव ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि का ऐलान किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
mp news

फोटो- Dr Mohan Yadav FB

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के आगरा-मुंबई नेशनल हाईवे में सड़क किनारे चल रहे कांवड़ियों को एक कार ने टक्कर मार दी। जिसमें मौके पर ही तीन कांवड़ियों की मौत हो गई और एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसी बीच मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रूपए सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

सीएम मोहन ने 4-4 लाख की सहायता राशि का किया ऐलान

सीएम डॉ मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुख जताते हुए लिखा कि ग्वालियर में सड़क हादसे में पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान चार कांवड़ियों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। सादर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। प्रत्येक मृतक के निकटतम परिवारजनों को राज्य शासन द्वारा 4-4 लाख की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। शोकाकुल परिवारजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उन्हें अपार दुःख सहन करने का संबल प्रदान करें।

दरअसल, पूरा मामला शिवपुरी लिंक रोड स्थित शीतला माता मंदिर गेट के पास का बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर कंपू, जनकगंज, झांसी रोड, माधौगंज थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। और कार समेत खाई में गिरे हुए कांवड़ियों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया।

इन लोगों ने गंवाई जान

हादसे में पूरन बंजारा, रमेश बंजारा, दिनेश बंजारा और धर्मेंद्र की जान चली गई। यह सभी मृतक घाटीगांव के थे। ये लोग भदावना के शिवमंदिर के झरने से जल लेकर घाटीगांव के सिमरिया लौट रहे थे। बुधवार को इन लोगों को महादेव का अभिषेक करना था। जैसे ही कांवड़िए शीतला माता मंदिर चौराहा पहुंचे, वैसे ही हादसा हो गया।