MP News: घटता भूजल व बढ़ती गर्मी को देखते हुए अब नगर निगम सीमा क्षेत्र में 84 एकड़ से अधिक भूमि को हरा भरा किया जाएगा। यहां पांच लाख से अधिक पौधे रोपे जाएंगे। जिन पांच स्थानों को ग्रीनरी के लिए चिह्नित किया गया है उन सभी को सिटी ग्रीन एंड अर्बन फॉरेस्ट बनाया जाएगा। इसका प्रस्ताव तैयार कर नगर निगम आयुक्त संघ प्रिय ने आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल को भेज दिया है, वहां विभाग द्वारा इसका परीक्षण कर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। जहां से अनुमति मिलने के बाद नगर निगम को 25 करोड़ की राशि इंसेंटिव के रूप में मिलेगी।
साथ ही पांच स्थानों को हरा-भरा करने की गाइडलाइन जारी होने के बाद कार्य शुरू होगा, फिलहाल इन सभी स्थानों पर अभी पौधे लगे हुए हैं और आगे यह कार्य केंद्र सरकार की स्कीम फॉर स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इनवेस्टमेंट 2025-26 के अंतर्गत सिटी ग्रीन एंड अर्बन फॉरेस्ट योजना के तहत किया जाएगा।
1. कैप्टन हिल डोंगरपुर पुतलीघर रोड में सर्वे क्रमांक 339, 336/2, 337 में 6.79 एकड़ जमीन पर पौधे लगाए जाएंगे।
2. हरी पर्वत (हरी आनंद वन) अलापुर में सर्वे क्रमांक 102, 125 में 15 एकड़ भूमि पर हरित विकास कार्य किया जाएगा।
3. मानपुर गिर्द में सर्वे क्रमांक 464, 469, 743, 423, 422, 474, 416, 417, 408, 404 में 50 एकड़ भूमि पर पौधे लगाए जाएंगे।
4. जडेरूआ खुर्द (थीम पार्क के पीछे) सर्वे क्रमांक 202, 203, 207 से 2011, 215 से 222, 259, 271, 275, 281 से 308 जमीन पर 8 एकड़ भूमि पर हरे भरे पौधे लगाए जाएंगे।
5. ग्राम बरा में सर्वे क्रमांक 681 व 668 में 5 एकड़ भूमि पर हरे-भरे पौधे लगाए जाएंगे।
नगर निगम द्वारा केंद्र सरकार की योजना के तहत जिन पांच स्थानों की 84.79 एकड़ भूमि का चयन किया गया है उसमें कैप्टन हिल डोंगरपुर पुतलीघर रोड, हरी पर्वत (हरी आनंद वन) अलापुर, मानपुर गिर्द, जडूरुआ खुर्द (थीम पार्क के पीछे) व ग्राम बरा पार्क भूमि है। जहां पांच लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे।
नगर निगम द्वारा इन पांचों स्थानों की 84.79 एकड़ जमीन पर नीम, भारतीय एल्म, बबूल, आम, अमरूद, गूलर,जामुन, कचनार, कदम, करोंदा, अमलतास, अशोक, बरगद, बेल, बेर, चितवन, कटहल, कीनू, नींबू, गोलमोर, अमलताश, कचनार,शीशम सहित अन्य हरे-भरे पौधे लगाए जाएंगे।
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल को भेजे गए प्रस्ताव के परीक्षण के बाद यह प्लान केंद्र सरकार को भेजा जाएगा। इसके बाद केंद्रीय दल की टीम ग्वालियर आकर पांचों स्थानों का निरीक्षण करेगी और अच्छी जगह होने के बाद यहां हरे-भरे पौधे लगाने की अनुमति देने के साथ ही फंड जारी किया जाएगा।
शहर को हरा-भरा करने के साथ सिटी ग्रीन एंड अर्बन फॉरेस्ट बनाने के लिए पांच स्थानों को चिह्नित कर उसका प्रस्ताव तैयार कर भोपाल भेज दिया है। वहां से अब प्रस्ताव केंद्र को भेजा जाएगा, केंद्र से अनुमति मिलते ही शहर को 25 करोड़ रुपए इंसेंटिव के रूप में मिलेंगे उसके बाद ही कार्य शुरू कराया जाएगा।- संघप्रिय आयुक्त नगर निगम ग्वालियर
केंद्र सरकार की योजना में यदि कोई शहर अधिकतम पांच स्थानों में 50 एकड़ हरित क्षेत्र दिसंबर 2025 तक विकसित करता है तो केंद्र सरकार द्वार उस शहर को 25 करोड़ रुपए इंसेंटिव के रूप में देगी, इसलिए ग्वालियर नगर निगम द्वारा इस योजना में शामिल होने के लिए पांच स्थानों को चिह्नित किया गया है। जिसमें 50 एकड़ से ज्यादा पर हरित क्षेत्र विकसित करने का कार्य किया जा रहा है और दिसंबर तक इनमें हरित क्षेत्र का विकास होने पर 25 करोड़ राशि के लिए मांग की जाएगी। इसके बाद टीम परीक्षण करेगी और उसके बाद निगम को राशि मिलेगी।
Updated on:
22 Jun 2025 12:40 pm
Published on:
22 Jun 2025 08:59 am