1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदमाशों ने हवलदार को बोनट पर बैठाकर एक किलोमीटर दौड़ाई कार, फिर…

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में सीएसपी के ड्राइवर से लूटपाट हुई है। जिसमें बदमाशों ने उसे कार में बैठाकर लगभग 1 किलोमीटर तक कार दौड़ाई।

2 min read
Google source verification
gwalior news

MP News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ा मामला सामने आया है। जहां सीएसपी के वाहन चालक हवलदार नरेंद्र कुमार से लूटपाट की घटना सामने आई है। 5 कार सवारों ने हवलदार से 10 हजार कैश और एटीएम कार्ड लूट ले गए।जिनका पीछा करते हवलदार उनके कार के बोनट पर बैठ गया। बदमाशों के द्वारा 1 किलोमीटर तक कार दौड़ाई गई।

दरअसल, हवलदार नरेंद्र पालिया एसडीओपी बेहट व सीएसपी लश्कर मनीष यादव के वाहन पर बतौर चालक पदस्थ हैं। मंगलवार को वह छुट्टी पर थे तो वह चंद्रवदनी नाका में बन रहे अपने मकान पर ठेकेदार को पैसे देने जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास स्थित सेंट्रल बैंक से एटीएम से 10 हजार रुपए कैश निकाले।

एटीएम से कैश निकालते समय एक लड़का आकर पीछे खड़ा हो गया। इसके तीन लड़के और अंदर आ गए। उन्होंने इसके हवलदार पर हमला कर दिया और जेब में रखे 10 हजार रुपए और एटीएम कार्ड लेकर फरार हो गए। हवलदार ने कार का पीछा रोकने की कोशिश की तो उसके ऊपर ही कार चढ़ा दी।

टक्कर लगते ही वह कार की बोनट पर आ गया। इसके बाद बदमाशों ने हवलदार को एक किलोमीटर तक कार में घुमाया। जब चेतकपुरी पर कार पहुंची तो वहां पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा था। जिस कारण से कार धीमी हो गई और हवलदार उतर गया। इसके बाद बदमाश भाग गए, लेकिन हवलदार ने एक राहगीर की मदद से कार का पीछा शुरू किया, लेकिन तब तक वह भाग निकले।

एटीएम से निकाले 20 हजार रुपए

बदमाशों के द्वारा हवलदार के एटीएम से शिंदे की छावनी में 20 हजार कैश निकाल लिए। पूरी घटना की सूचना फौरन ही सीएसपी ने कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद शहर के सभी पॉइंट्स पर नाकाबंदी कर दी गई।

तीन फरार, दो गिरफ्तार


कार में सवार दो लोगों को निरावली पॉइंट से पकड़ लिया गया। वहीं, तीन बदमाश कूदकर भाग निकले। पुलिस पकड़े हुए बदमाशों से पूछताछ कर रही है।