Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के घेरे में एमपी का ये एरिया, वजह कर देगी हैरान

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आम जन की अनोखी पहल, पुलिस का भी सहयोग, जरूर पढ़ें ये अच्छी खबर...

less than 1 minute read
Google source verification

MP News: जनता की सुरक्षा पुलिस की जिम्मेदारी है। लेकिन जनसहयोग के बिना पुलिस का कुछ भी कर पाना नामुमकिन है। इसी सहयोग का अनूठा प्रयास ग्वालियर के मुरार के लोगों पेश किया है। अपराध काबू करने के लिए कारोबारियों ने पुलिस के साथ मिलकर मुरार के 3.5 किमी क्षेत्र की राउंड द क्लॉक निगरानी का इंतजाम किया है। कारोबारियों ने 11 लाख रुपए खर्च कर 17 प्वॉइंट्स पर 40 सीसीटीवी लगाए हैं। पुलिस इससे निगरानी कर रही है।

8 महीने में जमीन पर उतरी योजना

मुरार को आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के घेरे में लाने का खाका करीब 8 माह पहले कारोबारियों और पुलिस ने खींचा। तय हुआ, व्यापारी जनसहयोग से कैमरे लगाएं, मुरार थाने में पुलिस सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाएगी। प्रयोग के तौर पर पहले पांच और फिर 10 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी शुरू हुई।

11 लाख रुपए जमा कर हाई क्वालिटी सीसीटीवी खरीदे

सुरक्षा घेरा लोगों की समझ में आया तो मुरार के कपड़ा, सर्राफा, निजी अस्पताल और रेस्टोरेंट संचालकों के साथ छोटे कारोबारी भी जुड़ते गए। लोगों ने 11 लाख रुपए जमा कर हाई क्वालिटी सीसीटीवी खरीदे, मुरार थाने में हनुमान मंदिर के पास बने तीन कंडम कमरों में आधुनिक कंट्रोल रूम बना दिया।

40 कैमरों की जद में 3.5 किलो मीटर का एरिया

-होम वाली गली पर अब हर वक्त कैमरों की 40 आखों की नजर है।

-थाने के दो सिपाही कंट्रोल रूम में तैनात। यहां दो डिस्प्ले पर 40 कैमरे जुड़े हैं।

-सिपाही 12-12 घंटे की डयूटी में 17 प्वॉइंट पर लगे सीसीटीवी से पूरे क्षेत्र में नजर रख रहे हैं।

- मुरार के 17 बाजार- बस्ती पुलिस की नजर में है।

ये भी पढ़ें: Black Buck hunted: अब हुआ काले हिरण का शिकार, पोस्टमार्टम में खुलासा गोली मारकर हत्या