
MP NEWS: मध्यप्रदेश में एक तरफ जहां न्यू ईयर के जश्न की आड़ में होने वाली गलत हरकतों को रोकने के लिए पुलिस रात में सड़कों पर तैनात थी तभी ग्वालियर में पुलिस के ही सरकारी आवास में न्यू ईयर जश्न की आड़ में गंदा खेल चल रहा था। आरक्षक के फ्लैट में दो लड़कियों के साथ लड़के मौजूद थे। पुलिस को जब इसकी जानकारी लगी तो पुलिस ने फ्लैट पर दबिश दी तो वहां से 3-4 युवक तो भाग निकले लेकिन 2 लड़कियों के साथ एक लड़का पकड़ा गया जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
ग्वालियर के सिरोल थाना इलाके का ये मामला है जहां सरकार आवास के फ्लैट 1002 में न्यू ईयर की रात जश्न की आड़ में गंदा खेल चल रहा था। बिल्डिंग में रहने वाले अन्य लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी फ्लैट में लड़के लड़कियां तेज आवाज में साउंड बजाकर शराब पार्टी कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंची तो घर पर बाहर से ताला डला था ताला तोड़ा तो अंदर से युवक-युवतियां मौजूद थे। पुलिस ने मौके से 2 लड़कियों के साथ 1 लड़के को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि फ्लैट में 3-4 युवक और थे जो मौके से भाग निकले।
जिस फ्लैट से 2 लड़कियों व लड़के को पकड़ा गया है वो कोतवाली में पदस्थ आरक्षक विकास राजपूत का बताया जा रहा है। हाथ आए युवक से पुलिस उसके साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक से पूछताछ की जा रही हैं। जांच के बाद जो तत्व सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। जिस आरक्षक विकास राजपूत का ये फ्लैट है उसका भी फिलहाल कुछ पता नहीं चल रहा है।
Updated on:
01 Jan 2025 05:30 pm
Published on:
01 Jan 2025 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allग्वालियर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
